200+ One line Happy Holi Wishes Quotes & Shayari Free

Published On:
---Advertisement---

 One line Happy Holi Wishes & Shayari : ये हम सब भारतवासी जानते है कि हमारे देश में होली का त्योहार हिंदू धर्म में कितना खास है और इस होली के पावन अवसर पर एक दूसरे को अबीर- गुलाल लगाते हैं और होली की शुभकामनाएं देते हैं। इस साल 25 मार्च 2024 को रंगों की होली खेली जाएगी। अगर आप भी इस पावन अवसर पर One line Happy Holi Wishes & Shayari अपनो को भेज कर उन्हें होली की शुभकामनाएं देना चाहते हो तो ये शायरियों के जरिए भी होली की शुभकामनाएं दे सकते हैं…

One line Happy Holi Wishes & Shayari

आज मुबारक कल मुबारक, होली का हर पल मुबारक, 

रंग बिरंगी होली में, हमारा भी एक रंग मुबारक।



तेरी चाहत का रंग गहरा चढ़ा है मुझ पर 

अगर तुम उतार सकूँ तो खेलूँ होली..!!



गुलाल नहीं खरीदूंगा मैं इस साल की होली पर, 

तुम्हारे होंठ गुलाबी हैं, तो गालों पर मेरे वही लगा देना..!!



बगैर तेरे अब चेहरे का रंग उड़ा उड़ा नजर आता है होली हो, 

दीवाली हो, अब वो मजा कहाँ आता है..!!


हमेशा हि होली में इस बात का मलाल होता हैं..!!

मेरे हाथों और तेरे गालों की बीच कम्बखत गुलाल होता हैं..!!



तमन्ना तुम्हें रंग लगाने की नहीं है

तमन्ना तुम्हारे रंग में रंग जाने की है..!!



उनके नाम का गुलाल हवा में उड़ाया है हमनें 

आज दूर से ही मोहब्बत के रिश्ते को निभाया है हमनें..!!


One line Happy Holi Wishes & Shayari

रंग और पानी को इश्क हुआ है जनाब, 

और लोग इसे होली कहते हैं ..!!


किसी को रंग लगाने के लिए छुना, 

छुने के लिए रंग मत लगाना…


आरज़ू ये नहीं कि आपको रंग दें !

 आपके रंग में रंग जाने की है |



इश्क़ की होलिया खेलनी छोड़ दी है हमने,

 वरना हर चेहरे पे रंग सिर्फ हमारा होता |



जमाने के लिए तो कुछ  दिन बाद होली है 

मगर मुझे तो रोज रंग देती है यादे तेरी।


इस बार की होली हम कुछ अलग ही अंदाज में मनाएंगे, 

गुलाल नहीं उनकी ‘यादों’ को उड़ाएंगे |



अब की बरस फिर वही मलाल रह गया

मेरे हाथों में तेरे नाम का गुलाल रह गया |

इस मोहब्बत की फरवरी में तामझाम बहुत है, 

तुम इश्क़ का रंग लेकर मार्च में आना।


रंगों में वो रंग कहाँ जो रंग लोग बदलते हैं।


लो खत्म हुई रंग ए गुलाल की शोखियां 

चलो अब बेरंग दुनिया में लौट चले..


One line Happy Holi Wishes & Shayari

थोड़ा रंग मेरे लिए भी बचा कर

रखना देर ही सही पर आएंगे जरूर…


यूँ तो होली पर चढ़ते उतरते है हजार रंग सनम पर,

 पहला रंग जो चढ़ा मुझ पर वो तुम्हारा था |



कुछ यूं रंगना चाहते हैं तेरी मोहब्बत मे हम

 कि होली के रंग भी मुझपे फीके पड़ जाये..!



हम तो तुम्हे अपने रंग में रंगना चाहते थे पर,

कैसे तुम्हारा रंग हम पर चढ़ गया हमें ही पता नहीं चला |


Read More – One Line Postive Quotes For Free Download

मैं कितने भी रंगों में रंग जाऊँ।

एक तेरा रंग न लगे तो जिंदगी भी बेरंग सी लगती है ।



उडने दो रंगों को बेरंग सी जिन्दगी में

यही एक त्योहार ही तो है जो हमें रंगीन बनाते हैं ।





उनके नाम का गुलाल हवा में उड़ाया हमने दूर से 

मोहब्बत के रिश्ते को निभाया हमने ।


होली के दिन, तू मुझसे मिलना ज़रूर “ऐ ज़िंदगी”, 

तुझे खुशियों के रंग से, रंगने की ख़्वाहिश है…..!




रंग लिया है मैंने सारे रंगों में अपने आप को 

पता नहीं कौन से रंग में तुम्हे पसंद आ जाऊ ।


काश कुछ ऐसा हो कि इस बार वो होली खेलने आ जाये !

और चुपके से मुझे रंग लगा जाये और मैं देखता रह जाऊँ !!!


खंगालने हैं मुझे अपने सब से अच्छे शेर 

जो तुझ को रंग दे ऐसा गुलाल ढूँढना है


रंग उड़ऐ पिचकारी से रंग दे सारा जहाँन,

होली के दिन आप को खुशी मिले तमाम !!


ज़िंदगी में मिला हर शख़्स होली था, 

कुछ रंग बदलते गए तो कुछ रंग भरते गए !


One line Happy Holi Wishes & Shayari

होली आ रही है… रंगो से ना डरें, 

रंग बदलने वालों से डरे !


पल पल रंग बदलती है दुनिया,

पर मुझे तो सिर्फ तेरे रंग में रंगना है..!



ये रंगों का त्योहार इस बार मेरे लिये कुछ ख़ास नहीं था,

होली खेलता था जिससे मिल कर गले वो मेरे साथ नहीं था ।



समय की बात है… जिसे लोग आज रंग कहते हैं, 

उसे कल लोग दाग कहेंगे..!



तेरी चाहत का रंग चढ़ा है मुझ पर,

वो उतरे तो खेलूं होली..

दिलो को मिलाने का मौसम है, दूरीयाँ मिटाने का मौसम है, 

होली का त्यौहार ही ऐसा है, रंगों में डूब जाने का मौसम है।


चाहत के रंग उनके, कितने बदल गये…

 अच्छा हुआ कि हम भी, खुद ही संभल गए…!!

Leave a Comment