हेल्लो दोस्तों, One line Motivational Shayari in Hindi आपको पड़ना या शेयर करना अच्छा लगता है तो ये One line Motivational Shayari in Hindi आपके लिए , आज हम इस पोस्ट में 100 से भी अधिक One line Motivational Shayari in Hindi पढ़ने के लिए आपको देने वाले है जिसे आप डाउनलोड कर सकते है और उन्हें किसी भी सोशल मीडिया के किसी भी प्लेटफार्म पर शेयर कर सकते है | ये सभी One line Motivational Shayari एकदम नई होने वाली हैं जिन्हें आपके सामने इमेज के साथ शेयर किया जायेगा.
अगर आप भी One line Motivational Shayari ढूंढ रहे हैं तो हम आपकी तलाश यही पर समाप्त करते हैं, अब आपके सामने One line Motivational Shayari का पूरा कलेक्शन है,तो क्या सोचा जल्दी जाओ और इसे डाउनलोड करे |
उसूलों पे जहाँ आँच आये वहां टकराना ज़रूरी है, जो ज़िन्दा हों तो फिर ज़िन्दा नज़र आना ज़रूरी है |
जब तक आप अपनी समस्याओं एंव कठिनाइयों की वजह दूसरों को मानते है, तब तक आप अपनी समस्याओं एंव कठिनाइयों को मिटा नहीं सकते|
जो खो गया, उसके लिए रोया नहीं करते जो पा लिया, उसे खोया नहीं करते उनके हीं सितारे चमकते हैं, जो मजबूरियों का रोना रोया नहीं करते
आँखों में जीत के सपने हैं, ऐसा लगता है अब जिंदगी के हर पल अपने हैं
जीतो ऐसे , जैसे कि तुम्हे इसकी आदत हो, हारो ऐसे जैसे कि आनंद उठाने के लिए एक बदलाव किया हो.
आप अपनी साख इस बात से नहीं बना सकते कि आप क्या करने जा रहे हैं.
कोई व्यक्ति अपने कार्यों से महान होता है, अपने जन्म से नहीं.
जिंदगी गुजारने के दो तरीके है, जो पसंद है इसे हासिल करलो या जो हासिल है इसे पसंद करलो
उड़ने में बुराई नहीं है, आप भी उड़ें,
लेकिन उतना ही जहाँ से जमीन साफ़ दिखाई देती हो।
जो खोजेगा वो पायेगा.
पहले खुद से कहो की तुम क्या बनोगे,
फिर वो करो जो तुम्हे करना है.
रात भर गहरी नींद आना इतना आसान नहीं,
उसके लिए दिन भर “ईमानदारी” से जीना पड़ता हैं.
समर्थन और विरोध केवल,
विचारों का होना चाहिये किसी व्यक्ति का नहीं.
अगर आपको प्यार के कुछ शब्द सुनने है तो,
पहले आपको प्यार के कुछ शब्द कहने भी पड़ेंगे.
जितना कठिन संघर्ष होगा जीत उतनी ही शानदार होगी !!
चीजें खुद नहीं होतीं , उन्हें करना पड़ता है !!
जिस व्यक्ति ने कभी गलती नहीं कि उसने कभी कुछ नया करने की कोशिश नहीं की.
तैयारी करने में फेल होने का अर्थ है फेल होने के लिए तैयारी करना.
मंजिल चाहे कितनी भी उंची क्यो ना हो दोस्तो! रास्ते हमेशा पेरो के नीचे होते हे