हेल्लो दोस्तों, Alone Sad Shayari For Boy आपको पड़ना या शेयर करना अच्छा लगता है तो ये Alone Sad Shayari For Boy आपके लिए , आज हम इस पोस्ट में 100 से भी अधिक Alone Sad Shayari For Boyi पढ़ने के लिए आपको देने वाले है जिसे आप डाउनलोड कर सकते है और उन्हें किसी भी सोशल मीडिया के किसी भी प्लेटफार्म पर शेयर कर सकते है | ये सभी Alone Sad Shayari For Boy एकदम नई होने वाली हैं जिन्हें आपके सामने इमेज के साथ शेयर किया जायेगा |
एक हुनर है चुप रहने का..
एक ऐब है कह देने का..
जब किस्मत और हालात खराब हो तो,
बहुत कुछ सुनना और सहना पडता है!!
दिल आज तकलीफ़ में है
और तकलीफ़ देने वाला दिल में..
इतना बेहतर न खोजो की,
बेहतरीन भी खो दो |
बिना आवाज के रोना,
रोने से ज्यादा दर्द देता है…
आ जाओ तुम पास मेरे मैं बदल नहीं रहा,
ख़त्म हो रहा हूँ |
वजह चाहे जो भी हो,
धोखा ‘धोखा होता है..
बहुत बुरी तरह तोड़ते है लोग,
अच्छी तरह जानने के बाद…
खिलौने से शुरु हुई थी जिंदगी,
अब खिलौना बन कर रह गई है !!
बेच दूँ क्या सारी परेशानियां??
मौत अच्छा दाम दे रही है।!!
अगर तुम नहीं,
तो कोई और नहीं..!!
दूर देखने के चक्कर मे
बहुत कुछ करीब से गुजर जाता है.!!
दूर देखने के चक्कर मे
बहुत कुछ करीब से गुजर जाता है.!!
हर कोई अपना नहीं होता,
और यही सच है…!!
गलत तो नहीं थे हम,
पर साबित नहीं कर पाए |
बेचैन रहते है वो लोग,
जिन्हें हर बात याद रहती है.!
चुप रहना गुरूर नहीं,
सब्र है”.
मौन अच्छा है
परन्तु अन्यान्य हो तब नही !!
कल की फिक्र नहीं,
बस आज का सुकून चाहिए !