One Line Best Dosti Shayari in Hindi | दोस्तो के लिए इंटरनेट की सबसे टॉप शायरियाँ

Published On:
---Advertisement---

हेल्लो दोस्तों, One Line Dosti Shayari आपको पड़ना या शेयर करना अच्छा लगता है तो ये  One Line Dosti Shayari आपके लिए  , आज हम इस पोस्ट में 100 से भी अधिक One Line Dosti Shayari पढ़ने के लिए आपको देने वाले है जिसे आप डाउनलोड कर सकते है और उन्हें किसी भी सोशल मीडिया के किसी भी प्लेटफार्म पर शेयर कर सकते है | ये सभी One Line Dosti Shayari एकदम नई होने वाली हैं जिन्हें आपके सामने इमेज के साथ शेयर किया जायेगा.

अगर आप भी One Line Dosti Shayari  ढूंढ रहे हैं तो हम आपकी तलाश यही पर समाप्त करते हैं, अब आपके सामने One Line Dosti Shayari का पूरा कलेक्शन है,तो क्या सोचा जल्दी जाओ और इसे डाउनलोड करे | 

One Line Dosti Shayari


ना तुम दूर जाना ना हम दूर जायेंगे 

अपने-अपने हिस्से की दोस्ती निभाएंगे.


खोना नहीं चाहते थे तुम्हें… 

इसलिए रिश्ते को नाम दोस्ती दिया


बेरंग जिंदगी में रंग भर जाते है, 

जब कुछ फरिश्ते दोस्त बन कर आते हैं!

ज़िंदगी में दोस्ती नही, 

दोस्ती में जिंदगी होती है।

हर नई चीज अच्छी होती है,

लेकिन ‘दोस्त’ पुराने ही अच्छे होते है ।

दोस्त वो नही जो तस्वीर में साथ हो,

 दोस्त वो है जो तकलीफ में साथ हो

जिंदगी में ‘दोस्त’ और ‘मौके’ 

 बार बार नहीं आते 

Dosti हमारी जान है, 

और जान के लिए जिंदगी कुर्बान हैं ।

Dosti हमारी जान है, 

और जान के लिए जिंदगी कुर्बान हैं ।

एक वफादार दोस्त, 

हज़ार रिश्तों से बेहतर है !

सच्ची दोस्ती ना वक्त के साथ बदलती है, 

ना हालातों के साथ ।

दोस्ती” जताई नहीं, निभाई जाती है,

 चाहे साथ हो या ना हो !

जवानी चली जाती है 

मगर ‘दोस्ती’ कहा बूढ़ी होती है।

दुश्मन की क्या औकात 

जब मेरा दोस्त मेरे साथ

वो सच्चा दोस्त ही क्या, 

जिस पर आपको बिगाड़ने का इल्ज़ाम न हों

बुरे वक्त में रिश्तेदार नही 

एक सच्चा दोस्त ही काम आता है !

मुझे पागलो से दोस्ती करना पसंद है साहब, 

क्योंकि मुसीबत में कोई समझदार नहीं आता ।

कुछ साथ यकीन दिलाते है, 

की दोस्ती वाकई खूबसूरत है !

कुछ साथ यकीन दिलाते है, 

की दोस्ती वाकई खूबसूरत है !

आज मैं जो भी हूं अपने दोस्तो के वजह से हूं, 

वरना मैं और आगे जा सकता था

यारी’ के बिना 

जिंदगी ‘प्यारी’ नहीं लगती ।

Related Post

Leave a Comment