लेटेस्ट हिंदी मोटिवेशनल क़ोउट्स फ़ॉर डाउनलोड | Latest Motivational. Quotes

Updated On:
---Advertisement---

 हेलो दोस्तों, जब भी हम किसी कैरियर या किसी और वजह की टेंशन में बैठे होते है तो हमारे अंदर इसकी सोच को लेकर और ज्यादा टेंशन की जड़े हमारे दिमाग में लंबी होती चली जाती है जो कि हमारे शारीरिक और मानसिक स्वस्थ्य के लिए अतः हानिकारक हो सकती है |

इसी कारण से अपने आपन को मोटिवेट रखने के लिए आपके लिए Latest Motivational Quotes In Hindi को आप पढ़ सकते है और अपने दोस्तों को भी शेयर कर सकते है |

Latest Motivational Quotes In Hindi 


वक्त बुरा हो तो मेहनत करना, 

वक्त अच्छा हो तो किसी की मदद करना !


हमेशा याद रखना,

 बेहतरीन दिनों के लिए बुरे दिनों से लड़ना पड़ता है।

ऐसी कोई मंजिल नहीं, 

जहां पहुंचने का कोई रास्ता न हो |


अपने सपनों की उड़ान 

किसी और से पूछ कर मत भरो ।

अकेले होना और अकेले रोना कई बार इंसान को 

बहुत मजबूत बना देता है।


अगर आपके लिये कोई रास्ता नहीं बचा है तो 

अपना रास्ता खुद बना लो।


उम्मीद मत खोना 

कल का दिन आज से बेहतर होगा।


यकीन रखो खुद पर एक दिन 

दुनिया तुम्हारे कदमों में होगी…!


अकेले खड़े रहने का साहस रखिए, 

दुनिया ज्ञान देती हैं साथ नहीं!!


वक्त अच्छे अच्छों को झुकाता है, 

और वक्त सबका आता हैं…!


दुसरो को महंगा करोगे तो 

खुद सस्ते हो जाओगे !


ताने की भट्टी में तपा हुआ आदमी 

राख नहीं सोना बनता है..!

हमेशा याद रखना, 

बेहतरीन दिनों के लिए बुरे दिनों से लड़ना पड़ता है।

अच्छा समय कभी नहीं आता बल्कि

 समय को ही अच्छा बनाना पडता है !!

नशा दौलत का नहीं कामयाबी का रखो, 

ज़िद मोहब्बत की नहीं मंजिल की रखो ।

बेशक चुप रहो, 

लेकिन सबकुछ नोटिस करों !!

आपकी आज की मेहनत कल 

की खुशियों की चाबी है…


Leave a Comment