हेल्लो दोस्तों, Miss You Shayari in Hindi आपको पड़ना या शेयर करना अच्छा लगता है तो ये Miss You Shayari in Hindi आपके लिए , आज हम इस पोस्ट में 100 से भी अधिक Miss You Shayari in Hindi पढ़ने के लिए आपको देने वाले है जिसे आप डाउनलोड कर सकते है और उन्हें किसी भी सोशल मीडिया के किसी भी प्लेटफार्म पर शेयर कर सकते है | ये सभी Miss You Shayari in Hindi एकदम नई होने वाली हैं जिन्हें आपके सामने इमेज के साथ शेयर किया जायेगा.
अगर आप भी Miss You Shayari in Hindi ढूंढ रहे हैं तो हम आपकी तलाश यही पर समाप्त करते हैं, अब आपके सामने Miss You Shayari in Hindi का पूरा कलेक्शन है,तो क्या सोचा जल्दी जाओ और इसे डाउनलोड करे |
Miss You Shayari in Hindi
कहां से लाऊं मैं इतना सब्र,
थोड़े से मिल क्यू नहीं जाते तुम..!
बातें भूल जाता हूँ अक्सर,
तुझसे बात करते करते।
मिलोगी मुझसे तो तुमसे बात भी करूंगा !
या सिर्फ तुम्हे देखता रहूंगा !
मेरे इस दिल को तुम ही रख लो,
बड़ी फिक्र रहती है इसे तम्हारी…!
कुछ तो खास है उसमे,
यूं ही इतनी प्यारी नही लगती वो !!
दुर होकर भी पास हो,
इसलिये सबसे खास हो !!
सब आदतें छोड़ सकता हु,
एक तुम्हारे लिए, एक तुम्हारे सिवा !
तुम्हारी कसम,
तुम्हे याद किए बिना नहीं सोते हम !
मुझे तेरे लिए रोते हुए,
बस मेरे खुदा ने देखा है।
चैन भी तुमसे
और बेचैन भी तुम ही करते हो…
रास्ता चाहे जो भी हो,
मंजिल सिर्फ़ तुम ही हो…
एक तेर ही तो खयाल है मेरे पास,
वरना कौन अकेले में मुस्कुराता है!
दुनिया के दिए सारे दर्द बेदर्द है,
जब तक तू मेरी हमदर्द है…
हरकते उसकी इश्क़ वाली है,
नाम वो दोस्ती का देती है!!
तुम सोच भी नहीं सकते,
हम कितना सोचते है तुम्हे।
मेरी एक ही तो jaan है,
वो भी इतनी shaitan है…
कोई और तुम्हें ना माँगे,
ये भी दुआ माँगते है हम..!
शोर वली इस दुनिया में
सुकून भरा लम्हा हो तुम।
बेहतर किसे चाहिए,
मेरे लिए तुम बेहतरीन हो…!