हेल्लो दोस्तों, One Line Bewafa Shayari आपको पड़ना या शेयर करना अच्छा लगता है तो ये One Line Bewafa Shayari आपके लिए , आज हम इस पोस्ट में 100 से भी अधिक One Line Bewafa Shayari पढ़ने के लिए आपको देने वाले है जिसे आप डाउनलोड कर सकते है और उन्हें किसी भी सोशल मीडिया के किसी भी प्लेटफार्म पर शेयर कर सकते है | ये सभी One Line Bewafa Shayari एकदम नई होने वाली हैं जिन्हें आपके सामने इमेज के साथ शेयर किया जायेगा.
अगर आप भी One Line Bewafa Shayari ढूंढ रहे हैं तो हम आपकी तलाश यही पर समाप्त करते हैं, अब आपके सामने One Line Bewafa Shayari का पूरा कलेक्शन है,तो क्या सोचा जल्दी जाओ और इसे डाउनलोड करे |
One Line Bewafa Shayari
वो दिलाते रहे हमें एहसास पराया होने का,
फिर कुछ यूँ हुआ की हमने भी जताना छोड़ दिया
गलती होने पर सुधारा जाता है,
छोड़ा नहीं जाता..!
ज़िन्दगी चूभ रही है मुझे…
मौत से कहो, गले लगा ले !!!
ज़ालिम ने दिल उस वक़्त तोडा
जब हम उसके गुलाम हो गए।
तुम्हारी बातों से लगने लगा है,
किसी की बातों मे आई हुई हो…
धोखा ही सही !!
चलो ! कुछ तो दिया तुमने।
आजाद कर दिए हमने मनपसंद लोग,
अब ना कोई ख्वाहिश रही ना कोई रोग।
मेरा कोई नहीं है सिवाय
गलती के ग़लती मेरी है, बस !
जितना भी सही किया,
सब गलत लोगो के लिए किया..!
तेरे बदलने का दुख नहीं है मुझको
मै तो अपने यकीन पर शर्मिंदा हूँ…!!
तुम एक बार माफ़ी मांग कर तो देखो,
गले से न लगा लूं तो कहना।
वजह चाहे जो भी हो,
धोखा ‘धोखा होता है..
लोग बदलते है
don’t worry
तेरे रोज के वादों पे मर जायेंगे हम,
यूँ ही गुजरी तो गुजर जायेंगे हम।
मजबूर ना करेंगे तुझे वादे निभाने के लिए।
तू एक बार वापस आ अपनी यादें ले जाने के लिए.
क्या अजीब सी ज़िद है, हम दोनों की,
तेरी मर्ज़ी हमसे जुदा होने की,और मेरी तेरे पीछे तबाह होने की.
मिलने को तो दुनिया मे कई चेहरे मिले,
पर तुम सी मोहब्बत हम खुद से भी न कर पाये..!!
मर्जी से जीने की बस ख्वाहिश की थी मैंने,
और वो कहते हैं कि खुदगर्ज़ बन गए हो तुम.
कुछ इस अदा से तोड़े हैं ताल्लुक उसने,
एक मुद्दत से ढूंढ़ रहा हूँ कसूर अपना.
जिनके दिल बहोत अच्छे होते हैं,
अकसर किस्मत उनकी ही खराब होती है.
हजारो बार ली हैं तलाशियाँ तुमने मेरे दिल की,
बताओ कभी कुछ मिला है तुम्हारे सिवा !!!!
क्या इतने दूर निकल आये हैं हम,
कि तेरे खयालों में भी नही आते ??
ताज्जुब है तेरी गहरी मुहब्बत पर,
तू हमारी रूह में, और हम तेरे वहम ओ गुमान में भी नही.
बड़ी बेरहम है यारा तेरी यादें जितना दूर जाना चाहूँ
और करीब आ जाती हैं मुझे तेरे और करीब ले जाती हैं