One Line Shayari For Dear Father | इंटरनेट की सबसे टॉप शायरियाँ फ़ॉर फादर्स जिन्हें शायद आप पहली बार पढेंगे

Updated On:
---Advertisement---

 One Line Shayari For Dear Father 

बाप दुनिया का वो अनमोल रिश्ता है, जिसमें प्यार, त्याग और संघर्ष का मेल होता है। अपने पिता के लिए कुछ खूबसूरत शायरी जिन्हें आप पढ़कर या उन्हें शेयर करके अच्छा महसूस कर सकते हो। इस ब्लॉग में, हम आपके लिए लाए हैं कुछ बेहतरीन और दिल को छू लेने वाली One Line Shayari For Dear Father , जो आपके दिल के जज्बातों को शब्दों में बयां करने में मदद करेंगी।

One Line Shayari For Dear Father

 

बाप की बातों को गौर से सुना करो 

ताकि दुसरो की ना सुननी पड़े 

 


सुना है बाप जिंदा हो तो 

काटा भी नही चुभता 

 

बाप की ‘दौलत’ नहीं, 

बाप का साया ही काफी होता है।

 

पापा का हाथ पकड़ कर रखो, 

किसी के पांव पड़ने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

दुनिया का सबसे मुश्किल काम, 

पापा को गले लगाना।

माँ से बड़ा हमदर्द बाप से बड़ा हमसफर 

और कोई नही..!

 

माँ के बिना घर अधूरा है, 

और पापा के बिना जिंदगी…!!

 

ज़िंदगी की किताब में सबसे हसीन पन्ना, 

पापा का प्यार है..

बोझ कितना भी हो कभी उफ नही करता, 

कंधा बाप का साहब बड़ा मज़बूत होता है…

 

सूरज और पिता की गर्मी बर्दाश्त करना सीखिए… 

जब ये डूब जाते हैं तो हर तरफ़ अंधेरा हो जाता है।

 

सब कुछ मिल जाता है बाजार में, 

पर माँ जैसी जन्नत और बाप जैसा साया नहीं…

 

सबको खुश रखने वाला इंसान देखा है, 

मैंने अपने पापा में भगवान देखा है।

 

संघर्ष की बड़ी-बड़ी व्याख्याएँ कर रहे थे तभी 

मैंने ‘पिता’ लिखकर सबको मौन कर दिया..

जो बात बात पर खुल कर हस लेता हूँ ना, 

ये हंसना मैंने मेरे पापा से सीखा है..!!!

 

घर की शादी में सबसे सस्ते कपड़े 

सिर्फ़ बाप के होते हैं….

 

ये जो बाप का प्यार होता है ना, 

ये हर प्यार का बाप होता है..!

 

बाप वो छत है जो सर से हट जाए ना

 रिश्तेदारों की औकात सामने आ जाती है ।

 

मेरी उम्र लग जाएं उन्हें जिन्होंने मुझे

 ये ज़िन्दगी दी है…

 

किसी ने रोजा रखा किसी ने उपवास रखा,

कबूल उसकी दुआँ हुई जिसने माँ बाप को अपने पास रखा !

 

वो रुपया किस काम का जो 

एक बेटे को बाप से दूर कर दे !

 

बाप’ अमीर हो या गरीब अपनी औलाद के लिए

 ‘बादशाह’ होता है।

 

Leave a Comment