One Line Learnt Thought’s
सबसे बड़ा गुरु ठोकर है,
खाते जाओगे सीखते जाओगे।
जब मन अशांत होता है,
तो छोटी छोटी बातें भी बड़ा प्रभाव डालती है !
अक्सर बढ़ती हुई समझ
जीवन को मौन की तरफ ले जाती है…
यदि उद्देश्य सही हो तो
ईश्वर भाग्य से अधिक देते है।
मौन अच्छा है परंतु
अन्याय हो तब नहीं ।।
मित्रता हो या प्रेम,
तीसरा आता है तो फर्क पड़ता है..
जो अपनी उम्र के पहले ही समझदार हो गए
उनके हिस्से कभी प्रेम आया ही नहीं……
हम हर किसी के लिए
बस एक वक्त तक जरूरी होते है..!!
समय अनुभव तो देता है
मगर मासूमियत छीन लेता है
सबसे ख़तरनाक होता है
हमारे सपनों का मर जाना…
मुस्कुराओ
जो होगा देखा जाएगा।
आत्मसम्मान को
हमेशा प्रेम से ऊपर रखो ।
कर्म ध्यान से कीजिए,
न किसी की दुआं खाली जाती है, न बंधुआ।
भरोसा करना सबसे
बड़ी बेवकूफ़ी है…
ज़रूरत से ज़्यादा सोचना
खुशियाँ छीन लेता है..
जिंदगी का सबसे,
कठिन काम है इंसानों को पहचानना..
आज के ज़माने में ख़ुश वही है
जो मतलबी है
कौन, कब, किसका और कितना अपना है,
ये सिर्फ वक़्त बताता है !!!
बुरा वक़्त सिर्फ .
अपनों की पहचान करवाने आता है
मैंने जो सबसे कठिन सबक सीखा,
वह है… जाने देना !
अतीत को अगर जाने नही दोगे..
तो ये आपको जीने नही देगा..