इस संसार मे मां, एक ऐसा शब्द है जिसमें अनगिनत भावनाएं छुपी होती हैं। मां की ममता, उनका प्यार, उनकी देखभाल और उनकी दुआएं हमारी जिंदगी को संवारती हैं। मां के प्रति हमारे दिल में जो सम्मान और स्नेह है, उसे शब्दों में बयां करना हमेशा आसान नहीं होता। लेकिन, शायरी की खूबसूरती यही है कि यह कम शब्दों में गहरे अर्थ छुपा सकती है।
One Line Shayari For Mother
माँ के कुछ ख्वाब है,
जो बड़ी शिद्दत से पुरे करने है मुझे !!!
माँ के लिए क्या लिखूँ मैं,
माँ कि ही तो लिखावट हूँ मैं…
मेरी माँ कहती थी, वो जो अंधेरे में भी साथ ना छोडे,
ऐसा साया बनो किसी का..!!
माँ कहती है, संघर्ष जितना कठिन होगा,
जीत उतनी ही शानदार होगी।
माँ के बिना घर में एक चीज नहीं मिलती,
ज़िंदगी में सुकून कैसे मिलेगा ।।
माँ तुम्हारे बिना अब कुछ अच्छा नहीं लगता,
सुबह की वो चाय में आपके हांथ का स्वाद नहीं होता !
मांग लूं यह मन्नत की फिर यही जहाँ मिले,
फिर वही गोद फिर वही माँ मिले !!!
निकलता हूं जब घर से सदा साथ रहती है,
माँ तो नही रही अब मगर उसकी दुआ हमेशा साथ रहती
तन जला कर रोटियाँ पकाती है माँ,
नादान बच्चे अचार पर रूठ जाते है।
हर तकलीफ़ अपनी सबसे छुपाती है
लाख गम हो फिर भी माँ मुस्कुराती है !
माँ की तरह कोई और ख्याल रख पाये..
ये तो बस ख्याल ही हो सकता है..
माँ और हिम्मत कभी तुम्हारा साथ नहीं छोड़ती,
चाहे वक़्त ख़राब हो या क़िस्मत..!!
स्वार्थ से भरे जमाने में
निस्वार्थ प्रेम बस माँ करती है।
शब्दों को तो सारी दुनिया जानती है,
लेकिन खामोशी केवल मां ही पहचानती है..!!
किस्मत की लकीरे,
माँ की दुआओ से बनती हैं
दवा असर ना करें तो नजर उतारती है
माँ है जनाब वो कहाँ हार मानती है….