Raksha Bandhan Quotes In Hindi
अपनी दुआओं में जो उसका जिक्र करता है वह भाई ही है जो खुद से पहले अपनी बहन की फिक्र करता है
खुशनसीब है वो भाई जिसके सर पर बहन का हाथ होता है चाहे कुछ भी हालात हो ये रिश्ता हमेंशा साथ होता है”
कभी हमसे लड़ती है, कभी हमसे झगड़ती है, लेकिन बिना कहे हमारी हर बात को समझने का हुनर भी बहन ही रखती है”
साथ पले और साथ बड़े हुए खूब मिला बचपन में प्यार भाई-बहन का प्यार बढ़ाने आया राखी का त्योहार”
राखी की असली कीमत दुकानदार को नहीं भाई को पता होती हैं…।।
दिल के जज्बात बड़े हो जाते है, जब मुसीबत में भाई खड़े हो जाते है।
फूलो का तारों का सबका कहना है, एक हज़ारो में मेरी बहना है, सारी उम्र हमें संग रहना है।