अकेलेपन से भरी सोशल मीडिया की सबसे टॉप शायरियाँ वो भी हिंदी में | Alone Shayari in Hindi
कभी-कभी जिंदगी में ऐसे पल आते हैं जब हम खुद को अकेला महसूस करते हैं जिसके कारण हमारे दिल में एक गहरा सन्नाटा होता है और चारों तरफ से हम बस खालीपन महसूस करते हैं। ऐसे वक्त में ऐसा लगता है जैसे हमारे साथ कोई नहीं है, और इसी अकेलेपन में दिल की भावनाओं को शब्दों में बयां करने का सबसे अच्छा जरिया शायरी बन जाती है। शायरी हमें अपने दिल की गहराइयों को छूने का मौका देती है और उस अकेलेपन के दर्द को शब्दों में ढाल कर हल्का कर देती है।
इस ब्लॉग में हम आपके लिए कुछ खास Alone Shayari in Hindi लेकर आए हैं, जो आपके दिल की उन अनकही बातों को बयां करेंगी और आपके अकेलेपन के एहसास को शब्दों में सजाएंगी।
कभी दोबारा पलट के नहीं आऊँगा
इतना गुरूर तो रखता हूँ..!!
जो मेरे बिना खुश है.
मैं उसे क्यूं परेशान करु..
जिंदगी जीने नहीं देती,
जिम्मेदारी मरने नहीं देती..
इतना बेहतर न खोजो की,
बेहतरीन भी खो दो…
ये सिर्फ़ कहावत है, आप अच्छे हैं,
तो आपके साथ अच्छा होगा..
ज़रूरत से ज़्यादा सोचना
खुशियाँ छीन लेता है..
रात में जागने में और
नींद ना आने में फर्क है..
सबसे ज्यादा “LOYAL” तो मेरी किस्मत है,
बदल ही नहीं रही ।
ले डूबेगी तुम्हें,
हमसे बेहतर कि तलाश…!!
हुआ कुछ नहीं बस..
वो चुप हैं में उदास हूँ..!!
ख़ामोशी तुम समझोगे नहीं,
और बयां हमसे होगा नहीं..!
बहुत अकेले होते हैं वह लोग,
जो खुद ही रूठ कर खुद ही मान जाते हैं !!
जिम्मेदारी वो पिंजरा है जहाँ,
इंसान आजाद होकर भी कैद है!
जब जिंदगी समंदर में गिरती है,
तब वक्त तैरना सीखा देता है !!”
मन का झुकना भी बहुत जरुरी है,
सिर्फ सर झुकाने से भगवान नहीं मिलते
अकेले ही गुजरती है ज़िन्दगी,
लोग तसल्लियाँ तो देते हैं पर साथ नहीं !!
उदास कर देती है हर रोज ये शाम,
ऐसा लगता है कोई भूल रहा है धीरे धीरे
जुर्म का पता नहीं,
बस सजा दिए जा रही है जिंदगी !
बिना आवाज के रोना,
रोने से ज्यादा दर्द देता है…
हम हर किसी के लिए बस
एक वक्त तक जरूरी होते है..!!
जहां दिल भर जाते है
वहां बहाने मिल ही जाते है…
परखा बहुत गया मुझे,
काश समझा भी गया होता..!!
गलत इंसान हूं मैं,
अच्छे लोगों के बीच फस गया !!
बहुत बुरे है हम
कुछ अपनो से सुना है मैनें..!!
सब खफ़ा है मेरे लहजे से,
पर मेरे हाल से कोई वाकिफ़ नहीं!!!
शौक की उम्र में
सब्र करना सिख गये !
कुछ भी झूठा हो सकता है,
मगर अकेले में बहाए आँसू नही…!!
आज कल
अकेले रहने में ही सुकून है..!!
हसी पहले आती थी,
अब लाते है..।
वक़्त पर आया करते थे जवाब उनके,
ये भी एक वक़्त की बात है !
कोई अगर मुझे समझ ले,
तो मुझे भी समझा देना……..!
घर के मसले फिर कौन हल करेगा
अगर बड़े बेटे को इश्क हो गया तो..
हँसा करो यार रोने से क्या ही
किसी को फ़र्क पड़ेगा..!
शराफत महँगी पड़ रही थी,
इसलिये छोड़ दी..!!
हस्ता हुआ वो लम्हा नम हो गया,
मेरा लोगों से मिलना अब कम हो गया..
अक्सर खूबसूरत हंसी के पीछे,
दर्द बहोत गहरे होते हैं..
हर कोई आपको नही समझेगा
यही जिंदगी है और हकीकत भी