One line New Attitude Shayari For Life | एट्टियूड शायरियां इन वन लाइन

Updated On:
---Advertisement---
One line New Attitude Shayari For Life | एट्टियूड शायरियां इन वन लाइन 
 
ज़िंदगी एक आईना है, जिसमें हर शख़्स अपने रंग दिखाने की कोशिश करता है जब बात एटीट्यूड की हो, तो शायरी अपनी अनोखी जगह बना लेती है। एटीट्यूड शायरी सिर्फ़ अल्फ़ाज़ नहीं, बल्कि आपके जज़्बात और ख़ुद्दारी का वो अंदाज़ है, जो दूसरों को आपकी असलियत दिखाता है।
 
इन शायरियों में आपके ग़ुरूर या घमंड नहीं, बल्कि गर्व, ख़ुद्दारी (आत्मसम्मान), और अंदाज़-ए-बयाँ (अपनी बात कहने का अलग अंदाज़) को बयां करेगी है। 
 
One line New Attitude Shayari For Life | एट्टियूड शायरियां इन वन लाइन 
 
आप मेरी नकल कर सकते हैं
लेकिन तुम मेरी तरह नहीं हो सकते
गुलामी नहीं होगी मेरे भाई
 कोई चाहे कितना भी खास हो..!
 
जिस दिन मर्यादा छोड़ देंगे 
उस दिन सबका गुरुर तोड़ देंगे ।
आप मुझे पढ़ सको,
 उतनी आपकीं शिक्षा नहीं।
 
टेढ़ी बातों का सीधा सा जवाब, 
मैं बदतमीज मेरी आदतें ख़राब !.!
 
हम भी बहुत मासूम लड़के हैं
बस जलने वालों ने बदनाम कर रखा है
फिकर में रहोगे तो खुद जलोगे 
बेफिक्र रहोगे तो दुनिया जलेगी !
 
परख से परे है सख्शियत मेरी !
ये मत सोचना भूल गया होगा, नाम चेहरे और औकात सबकी याद है!!
 
Attitude जो कल था वो आज है, 
जिंदगी ऐसे जियों जैसे बाप का राज है..!!
वक़्त तुम्हारा है उड़ लो 
हमारा आने दो उड़ा देंगे
 
मैं बस खुद को अपना मानता हूं,
 क्योंकि दुनिया कैसी है, अच्छे से जानता हूं…

Leave a Comment