Instagram Account Delete Kaise Kare

Published On:
---Advertisement---

 Instagram Account Delete Kaise Kare 

आज से 14 साल पहले जिस सोशल मीडिया प्लेटफार्म यानी इंस्टाग्राम को सिर्फ फ़ोटो शेयरिंग एप्पलीकेशन बनाया गया था आज वो सोशल मीडिया का सबसे बड़ा एंटरटेनमेंट और मार्केटिंग टूल्स बन गया है लेकिन इसी बीच कई ऐसे लोग है जो इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफार्म से दूरी बना रहे है ।

अगर आप भी इंस्टाग्राम पर आने वाली नोटिफिकेशन या अन्य किसी वजह से इंस्टाग्राम से परेशान होने लगे हो और आप चाहते कि इस प्लेटफार्म से कुछ समय के लिए दूरी बनाने की सोच रहे हो तो आप इस लेख को पढ़ सकते हैं 

इंस्टाग्राम अकाउंट को आप दो तरीको से ऑफ कर सकते है 

1. Deactivate Instagram Account

2. Delete Instagram Account 

अगर आप इंस्टाग्राम पर नए यूजर के रूप में लॉगिन है और आप जानना चाहते हो कि Instagram Account Ko Delete Kaise kare तो उसके लिए बताये गए चरणों को आप फॉलो कर सकते हैं | 

Deactivate Instagram Account 

जब आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को डिएक्टिवेट करते है तो आपकी प्रोफाइल , फोटोज, कंमेंट, लाइक्स, फॉलोवर और फोल्लोविंग लोगो के सामने हाईड हो जाते है लेकिन जब भी आप चाहो इस एकाउंट को आप दुबारा एक्टिव कर सकते है उसके लिए आपको अपना इंस्टाग्राम अकाउंट को दुबारा लॉगिन करना पड़ेगा उसके बाद आपका एकाउंट एक्टिव हो जाएगा ।

Delete Instagram Account 

जब आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करते है तो आपका सारा डेटा भी उस एकाउंट के साथ डिलीट हो जाता है इसका मतलब आपके एकाउंट को जब डिलीट किया जाता है तो उसका डेटा भी उस एकाउंट के साथ डिलीट हो जाएगा ।

लेकिन नई पॉलिसी के अनुसार आप अपने डिलीटेड एकाउंट को 14 से 30 दिन के अंदर आप अपने एकाउंट को रीस्टार्ट कर सकते है लेकिन उसके बाद ये एकाउंट परमानेंट डिलीट हो जाएगा ।

Instagram Account Ko Delete Kaise Kare टॉप तरीके 

इंस्टाग्राम अकाउंट को परमानेंट डिलीट करने के बहुत से तरीके है लेकिन हम इस लेख में आपको वेब ब्राउज़र, ऐंड्रॉयड, और आईओएस से आप निम्न तरीको से इंस्टाग्राम से परमानेंट एकाउंट को डिलीट कर सकते हैं ।

पहला चरण – Go To Web Browser & Search – Instagram/login उसके बाद आपको अपना इंस्टाग्राम को लॉगिन कर देना है ।



दूसरा चरण – उसके बाद आपको नीचे More ऑप्शन पर जाकर आपको सेटिंग्स पर क्लिक करके आपको Account Center में चले जाना है ।


तीसरा चरण – Account Centre में आपको नीचे पर्सनल डिटेल्स पर क्लिक करके आपको Account Ownership And Control वाले ऑप्शन को चुने ।


चौथा चरण – जैसे ही आप उस ऑप्शन को चुनोगे आपको दो ऑप्शन नजर आयेंगे (1) Memorialallsation (2) Deactivation or Delete आपको दूसरा ऑप्शन चुन लेना है ।



पाचवा चरण – जैसे ही आप आगे बढेंगे आपको Deactivate Account और Delete Account आपको नजर आएंगे जिसमे आप अपने अनुसार चुन सकते है ।



Note – अगर आप अपने एकाउंट को टेम्परेरी बन्द करना चाहते हैं तो आप इसे Deactivate Account कर सकते हैं या आप परमानेंट डिलीट करना चाहते है तो आप इसे Delete Account को चुन सकते है ।

लास्ट चरण – आपको एक ईमेल पर कॉन्फॉर्मेशन कोड भेजा जाएगा उस कोड को दर्ज करके आप एकाउंट को परमानेंट डिलीट कर सकते है ।

Android App – Instagram Account Ko Delete Kaise Kare 

पहला चरण – सबसे पहले आपको एंड्राइड मोबाइल में इंस्टाग्राम को इंस्टॉल करके उसे लॉगिन कर देना है ।


दूसरा चरण – उसके बाद आपको प्राइवेसी और सेटिंग्स में जाकर Account Center में चले जाना है ।


तीसरा चरण – उसके बाद आपको पर्सनल डिटेल्स में जाकर Account Ownership And Control चुन ले और नीचे आपको दूसरे ऑप्शन Deactivate Or Deletion पर क्लिक कर देना है 


चौथा चरण – उसके बाद आपको Deactivate और Deletaion में से एक को चुन कर आपको कॉउंटीनोस पर क्लिक करेगे आपको एकाउंट डिलीट करने का कारण पूछा जाएगा जिसमे से किसी एक को चुन लें ।



पाचवा चरण – लास्ट में आपको अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के पासवर्ड डाल कर आप अपने एकाउंट को डिलीट कर देंगे ।

iPhone – Instagram Account Ko Delete Kaise Kare 

अगर आपका इंस्टाग्राम अकाउंट किसी iphone में लॉगिन है जिसे आप डिलीट करना चाहते है तो आप निम्न चरणों फॉलो कर सकते हैं ।

पहला चरण – सबसे पहले अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को लॉगिन कर लेना है उसके बाद आपको ऊपर दाये तरफ More ऑप्शन पर क्लिक कर देना है ।

दूसरा चरण – उसके बाद आपको सेटिंग्स और प्राइवेसी पर क्लिक करके आपको एकाउंट सेन्टर में चले जाना है ।

तीसरा चरण – आपको पर्सनल डिटेल्स का चुनाव करके आपको Account Ownership And Control में चले जाना है ।

चौथा चरण – नीचे आपको डीएक्टिवेट और डिलीट एकाउंट ऑप्शन पर क्लिक करके आपको अपना एकाउंट को डिलीट या डिएक्टिवेट कर देना है 


आप इन्हें भी पढ़े –

Instagram Creator Account Kaise Banaye

Important Settings And Features for Instagram

How To See Content You Shared On Instagram


Leave a Comment