Instagram Gift Feature Ko Active Kaise Kare

Published On:
---Advertisement---

 Instagram Gift Feature Ko Active Kaise Kare 

आज के समय हर कोई चाहता है कि वह सोशल मीडिया का इस्तेमाल करके घर बैठे लाखो रुपये कमाए लेकिन सही प्लेटफार्म का पता ना होने के कारण वह सोशल मीडिया की इस Opportunity दूर हो जाते है ।

लेकिन फिर भी हम सोशल मीडिया पर पैसे कमाने के लिए कुछ ना कुछ सर्च करते रहते हैं कि कैसे हम घर बैठे सोशल मीडिया की मदद से पैसा कमा सकते है जिसका जवाब एक इसे फीचर से मिलने वाला है जिसे हाल ही लौन्चकिया गया है जिसकी मदद से लोग लाखो रुपये कमा रहे है |


आज हम आपको इस लेख में एक ऐसे सोशल प्लेटफार्म के बारे में बताने वाले हैं जिसका दुनिया में सबसे ज्यादा डाउनलोड और एक्टिव यूजर है जिस पर आप घर बैठे लाखो रुपये कमा सकते हैं । 

Gift Option On Instagram

इंस्टाग्राम प्लेटफार्म ने रील्स बोनस को बद करने के बाद एक नए Monetization फीचर को ऐड कर लिया है जिस पर आप आप एक दिन में लाखों रुपये कमा सकते जिस पर कोई भी लिमिटेशन नही है जिस तरह से रील्स बोनस पर हुआ करती थी ।

इसके लिए आपको कोई प्रोफाइल वेरिफिकेशन करने की जरूरत नही पड़ती है  । आपको अपनी इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ सेटिंग करके आप गिफ्ट फीचर को एक्टिव कर सकते है ।

Active Gift Feature For Instagram 

बहुत सारे ऐसे इंस्टाग्राम यूजर है जिन्हें इस गिफ्ट फीचर के बारे में जानकारी होने के बावजूद भी वो इस फीचर को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक्टिव नही कर पा रहे है ।

अगर आप भी इस इंस्टाग्राम गिफ्ट फीचर को एक्टिव करके घर बैठे लाखो रुपये कामना चाहते हैं तो उसके लिए आप सबसे पहले Instagram Gift Feature Ko Active Kaise Kare इसके बारे में जानकारी होना बहुत ही जरूरी है अगर आपको एक्टिव करने के बारे में जानकारी नही है तो


आप इन चरणों का स्टेप बाई स्टेप इस्तेमाल कर सकते है ।


स्टेप1. सबसे पहले आपको अपना इस्टाग्राम को ओनकर लेना है उसके बाद आपको प्रोफाइल पर क्लिक कर लेना है |

Download Image

स्टेप 2. जैसे आप पर्सनल ओपन करोगे तो सबसे पहले आपको प्रोफाइल सेक्शन में चले जाना है और लेफ्ट तरफ आपको तीन लाइन नजर आएगी उस पर टैप करे | 

स्टेप 3. उसके बाद आपको सेटिंग ऑप्शन पर क्लिक कर देना है और उसके बाद आपको अकाउंट का ऑप्शन नजर आएगा जिस पर आप सिम्पली क्लिक कर देना है |  


स्टेप 4. फाइनली आपको नीचे की तरफ switch to professional account का ऑप्शन नजर आएगा जिसको दबाकर अपना professional account को switch कर देना है |


स्टेप 5. जैसे ही आप इसे स्विच करोगे आपके सामने ‘ COMPLETE YOUR PROFILE ‘ को पूरा करे उसके बाद ‘ What  Best Describe You ‘ इसमें आपको अपने बारे में चुनने को  बोलेगा की आप कौन है जैसे : एजुकेशन , गमेर , शौपिंग etc | 

स्टेप 6. लास्ट ऑप्शन में आपको दो ऑप्शन चुनने को बोलेगा जिसमे आपको Creator Account को सलेक्ट कर देना और अगर आपके पास कोई facebook पेज है तो उसे भी कनेक्ट करने का ऑप्शन नजर आएगा जिसको भी आप कनेक्ट कर सकते है | 

स्टेप 7. उसके बाद आपको वापस इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर आ जाना है और आपको प्रोफेशनल डेशबोर्ड नजर आएगा जिस पर आपको क्लिक कर देना ।


स्टेप 8. नीचे आपको Gift का ऑप्शन नजर आएगा जिसको आप चुन लें और जिसमे आपको Eligible क्लिक करेगे आपको Your Able To Monitise  ऑन नजर आएगा और इसके अलावा आपको Allow Gifts On Reels को ऑन कर देना है ।

Instagram Work Kaise Karta Hai 

बहुत सारे लोग गिफ्ट का नाम देकर ये सोच रहे होंगे कि अब हमें इंस्टाग्राम गिफ्ट देगा लेकिन वसा कुछ भी नही है । ये बात तो बिल्कुल सही है कि इंस्टाग्राम अपनी ओर से किसी को कोई गिफ्ट नही देगा और न ही किसी से कोई गिफ्ट लेगा, तो फिर ये काम कैसे करेगा ? 

जब आप इंस्टाग्राम पर गिफ्ट के लिए Monitise हो जाते है तो गिफ्ट का ऑप्शन आपकी रील्स पर नजर आने लगेगा और जैसे ही आप कोई रील्स को शेयर करेगे ये फीचर वहां नजर आने लग जायेगा । 


अगर आपको कोई रील्स पसद आ जाती है तो आप उस गिफ्ट के ऑप्शन पर क्लिक करके आप उस क्रेटर को कुछ पैसे के रुप में गिफ्ट भेज सकते हैं जिसने भी उस रील्स को पोस्ट किया होगा । 

आप इन्हें भी पढ़े 



Leave a Comment