Instagram Par Bank Account Ko Kaise Add Kare
आज के समय सोशल मीडिया एक एसी ताकत बन गयी है जिसका समझना बहुत ही कठिन काम हो गया है लेकिन जिस ने सोशल मीडिया की ताकत को समझा और उसके साथ साथ काम करने लगा आज वो बहुत बढे क्रेटर और बिज़नस ओनर बन गये है
क्योकि आज से दस से बाहरा साल पहले सोशल मीडिया का कोई क्रेज़ ही नही था लेकिन उसके बाद जो इसने अपने जाल फैलाये जिसे देखकर दुनिया चोकाना रह गयी है |
सोशल मीडिया के इस्टाग्राम प्लेटफार्म की बात करे तो आज से 14 साल पहले यानी 2010 में इसे सिर्फ फोटो शेयरिंग एप्लीकेशन बनाया गया था लेकिन उसके बाद इसमें धीरे धीरे updation किये गये और आज इस्टाग्राम प्लेटफार्म दुनिया का बड़ा एंटरटेनमेंट और मार्केटिंग टूल्स बन गया है |
आज के समय आप इस्टाग्राम प्लेटफार्म को तीन अलग अलग तरीको इसका इस्तेमाल कर सकते है जो निम्न लिखित है |
(1) प्रोफेसनल इस्टाग्राम अकाउंट
(2) क्रेटर इस्टाग्राम अकाउंट
(3) बिज़नेस इस्टाग्राम अकाउंट
प्रोफेसनल इस्टाग्राम अकाउंट – इस इस्टाग्राम अकाउंट का इस्तेमाल आप सिर्फ अपने पर्सनल प्रोफाइल के रूप में कर सकते है जिसमे आप आपने जानने वालो को फॉलो और फोल्लोविंग करके उनसे कनेक्ट रहते है और उनके द्वारा पोस्ट की गयी स्टोरी , रील्स , फोटोज और विदेओएस देख सकते है |
क्रेटर इस्टाग्राम अकाउंट – इसे आप प्रोफेसनल इस्टाग्राम अकाउंट का Updation Version भी कह सकते है | इस अकाउंट के मदद से आप अपने विदेओएस फोटोज के इम्प्रैशन और उन्हें एनालसिस कर सकते है |
बिज़नेस इस्टाग्राम अकाउंट – ये अकाउंट फीचर मार्केटिंग टूल्स के रूप में सोशल मीडिया पर सबसे अच्छा उबरा है जिस पर आप अपने बिज़नेस के कैटलोग को ऐड करके आप अपने प्रोडक्ट को Advertised की सहयता से सेल कर सकते है |
Instagram Par Bank Account Add
बहुत से इसे इस्टाग्राम अकाउंट होगे जिन पर बैंक जोड़ने का ऑप्शन शो नही होता होगा क्योकि ये ऑप्शन तभी शो होगा जब आपका इस्टाग्राम अकाउंट Monitize होगा | अगर आपका इस्टाग्राम अकाउंट Monitize नही है तो आपको Instagram Par Bank Account Add करने का ऑप्शन नजर नही आएगा |
Instagram Par Bank Account Add करने का ऑप्शन या उसे एक्टिव करना चाहते है उसके लिए आपको सबसे पहले प्रोफेसनल इस्टाग्राम अकाउंट टाइप को हटा कर उसे क्रेटर इस्टाग्राम अकाउंट करना पड़ेगा |
Instagram Par Bank Account Add Kaise Kare – हिंदी में
अगर आप अपना बैंक अकाउंट को इस्टाग्राम पर ऐड करके पैसा कमाना चाहते है तो उसके लिए आप निम्न चरणों को स्टेप बाई स्टेप फॉलो कर सकते है |
पहला चरण – सबसे पहले आपको अपना इनस्टा को लॉग इन करके उसके अकाउंट टाइप को क्रेटर अकाउंट में बदल देना है
दूसरा चरण – उसके बाद आपको अपने इस्टाग्राम के प्रोफेशनल डेशबोर्ड पर राईट क्लिक कर देना है और नीचे आपको Gift का ऑप्शन नजर आएगा उस पर क्लिक कर देना है |
पाचवा चरण – इसमें आपको बैंक अकाउंट माथोर्ड को सलेक्ट करने को बोला जायेगा जिसमे आपको सिर्फ दुसरे ऑप्शन पर सलेक्ट करना है जैसे आप इस ऑप्शन पर क्लिक करोगे आपको अकाउंट के स्विफ्ट कोड मागेगा |
नोट – अपने बैंक अकाउंट के स्विफ्ट कोड आप बैंक और ऑनलाइन दोनों मध्याम से ले सकते है |
छठा चरण – इस चरण में आपको Tax Info के बारे में पूछा जाएगा जिसे आप आसानी से भर कर आप Instagram Par Bank Account Add कर सकते है |
Instagram Par Bank Account Add Karne Ke Fayde
इस्टाग्राम ने अपने नये वर्शन में रील्स बोनस को बंद करके गिफ्ट का नया ऑप्शन को ऐड किया है जिसकी सहायता से आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते है |
अगर आप Instagram Par Bank Account Add करते है तो आप सीधा इस्टाग्राम से ऑनलाइन शौपिंग कर सकते है इसके आलवा आप सीधा पेमेंट को भेज सकते है |
इसके आलवा अगर आप अपने बिज़नेस के प्रोडक्ट सेल करना चाहते है तो उसके लिए अआप एड्स रन करके आप सीधा इस्टाग्राम से पेमेंट कर सकते है |
अगर आप भी किसी को इस्टाग्राम पर गिफ्ट देना चाहते है तो उसका पेमेंट आप इस्टाग्राम पर कर सकते है |