हेल्लो दोस्तों, One Line Attitude Shayari in Hindi आपको पड़ना या शेयर करना अच्छा लगता है तो ये One Line Attitude Shayari in Hindi आपके लिए , आज हम इस पोस्ट में 100 से भी अधिक One Line Attitude Shayari in Hindi पढ़ने के लिए आपको देने वाले है जिसे आप डाउनलोड कर सकते है और उन्हें किसी भी सोशल मीडिया के किसी भी प्लेटफार्म पर शेयर कर सकते है | ये सभी One Line Attitude Shayari in Hindi एकदम नई होने वाली हैं जिन्हें आपके सामने इमेज के साथ शेयर किया जायेगा |
One Line Attitude Shayari in Hindi
अगर आप भी One Line Attitude Shayari ढूंढ रहे हैं तो हम आपकी तलाश यही पर समाप्त करते हैं, अब आपके सामने One Line Attitude Shayari का पूरा कलेक्शन है,तो क्या सोचा जल्दी जाओ और इसे डाउनलोड करे |
बन्दे का attitude cool होना चाहिए,
hot तो radio mirchi भी है |
जो अपनी गर्लफ्रेंड को कहते है पहले इसे ब्लॉक कर दे |
तू कल भी दिल में थी और आज भी है…
बस कल तक favorite list मे थी आज block list मे है |
इतने भी प्यारे नही हो तुम बस
मेरी चाहत ने तुम्हे सर पर चढा रखा है |
अपनी औकात में रहना सीख बेटा…
वर्ना जो हमारी आँखों में खटकते है, वो श्मशान में भटकते है |
आज दरगाह में मन्नत का धागा नहीं,
अपना दिल बाँध के आया हूँ तेरे लिए ।।
तेरे सिवा कौन समा सकता है मेरे दिल में,
रूह भी गिरवी रख दी है मैंने तेरी चाहत में !!
बिकती है ना ख़ुशी कहीं, ना कहीं गम बिकता है.
लोग गलतफहमी में हैं, कि शायद कहीं मरहम बिकता है..
तेरे चेहरे के हजारों चाहने वाले ……
पर BABY मेरे STATUS के लाखो दिवाने |
पढ़ते क्या हो आंखों में मेरी कहानी? …
Attitude में रहना तो आदत है मेरी पुरानी |
क्या प्यार,.क्या खोना, और फिर क्या रोना धोना
साला इससे अच्छा single ही होना |
प्यार तो अचानक हो जाता है,
जो सोच समझ कर किया जाये उसे सेटिंग कहते है |
सुन पगली तेरे zevar से,
कीमती मेरे Tewar है |
जुबां कड़वी सही पर दिल साफ़ रखता हूँ
कौन , कब , कहाँ बदल गया सब का हिसाब रखता हूँ |
क्या मज़ा जीने में,
जब तक आग ना लगे दुश्मन के सीने में |
ख़ुशी कहा हम तो “गम” चाहते है,
ख़ुशी उन्हे दे दो जिन्हें “हम” चाहते हे |
दिल तो हर किसी के पास होता हैँ,
लेकिन सब दिलवाले नही होते |
ये तो अच्छा है कि दिल सिर्फ सुनता है,
अगर कहीं बोलता होता तो ” क़यामत ” आ जाती।।
लड़की पटानी और दुश्मनों को धूल चटानी
अब तो आदत हो गयी है हमारी |
मरते होंगे लाखों तुझ पर
पर हम तो तेरे साथ मरना चाहते है !!