हेल्लो दोस्तों, One Line Sad Shayari in Hindi आपको
पड़ना या शेयर करना अच्छा लगता है तो ये One Line Sad
Shayari in Hindi आपके लिए , आज हम इस पोस्ट में
100 से भी अधिक One Line Sad Shayari in Hindi
पढ़ने के लिए आपको देने वाले है जिसे आप डाउनलोड कर
सकते है और उन्हें किसी भी सोशल मीडिया के किसी भी
प्लेटफार्म पर शेयर कर सकते है | ये सभी
One Line Sad Shayari in Hindi एकदम नई होने
वाली हैं जिन्हें आपके सामने इमेज के साथ शेयर किया जायेगा.
अगर आप भी One Line Sad Shayari ढूंढ रहे हैं तो हम
आपकी तलाश यही पर समाप्त करते हैं, अब आपके सामने
One Line Sad Shayari का पूरा कलेक्शन है,तो क्या
सोचा जल्दी जाओ और इसे डाउनलोड करे |
अकेले खुश रहना सीखो,
पता नहीं कब कौन छोड़ दें!
बिछड़ के भी क्या लोटेगा वो
जो साथ होके भी साथ ना था..!
जो मज़ा चुप रहने में है,
वो शिकायत करने में कहां!!
बेवकूफ बने रहो,
रिश्ते मजबूत रहेंगे.!
हम अधूरे लोग हैं,
हमारी न नींद पूरी, न ख्वाब पूरे..!
कोई सुने ना सुने,
खुद की सुनना
पंसदीदा लोग
तकलीफ बहुत देते है
शरीफ कोई नहीं होता,
सबके अपने राज होते हैं !
ठीक कुछ नहीं होता,
बस आदत सी हो जाती है….
गुनहगार मैं ही निकलूँगा,
जब क़िस्से, वो सुनाएगा।
बिना आवाज के रोना,
रोने से ज्यादा दर्द देता है…
ये सिर्फ़ कहावत है,
आप अच्छे हैं, तो आपके साथ अच्छा होगा..
मन और मौन
दोनो समझने वाला चाहिए…!
ज़िद, जुनून और जज्बातों से भरा हूं
मैं बोहोत अच्छा और अच्छा खासा बुरा हूं !
मैं खुद अकेला रह गया
सबका साथ देते देते
और आखिर में कुछ नहीं बचा,
मेरे पास मेरे अलावा….
सच का पता हो तो झूठ,
सुनने में मजा आता है।
जब दर्द सहने की आदत हो जाए
तो आंसू नहीं आया करते..!
हमने छोड़ दिये वो लोग
जिन्हें ज़रूरत थी, पर कदर नहीं
किस्मत खराब नहीं थी,
भरोसा गलत लोगो पर था..