Emotional Sad Shayari In Hindi | लड़को को तो ये पक्का रुलायेगी, यकीन नही आ रहा है

Published On:
---Advertisement---

 हेल्लो दोस्तों,  Emotional Sad Shayari  आपको पड़ना या शेयर करना अच्छा लगता है तो ये  Emotional Shayari आपके लिए  , आज हम इस पोस्ट में 100 से भी अधिक Emotional Sad Shayari पढ़ने के लिए आपको देने वाले है जिसे आप डाउनलोड कर सकते है और उन्हें किसी भी सोशल मीडिया के किसी भी प्लेटफार्म पर शेयर कर सकते है | ये सभी Emotional Sad Shayari एकदम नई होने वाली हैं जिन्हें आपके सामने इमेज के साथ शेयर किया जायेगा.

अगर आप भी Emotional Sad Shayari  ढूंढ रहे हैं तो हम आपकी तलाश यही पर समाप्त करते हैं, अब आपके सामने Emotional Sad Shayari का पूरा कलेक्शन है,तो क्या सोचा जल्दी जाओ और इसे डाउनलोड करे | 

Emotional Sad Shayari Free Download 

हसते हैं पर खुश नही, 

जी रहे हैं मगर सुकून नही ..!

वजह चाहे जो भी हो, 

धोखा ‘धोखा होता है..


दुख का प्रतीक शायाद रोना नहीं,

मौन हो जाना है!!


तकलीफ़ वक़्त नहीं, 

लोग देते है..!


तकलीफ़ किस्मत में लिखी है, 

अपनों को दोष देना ठीक नहीं !


हर बात पर हंस देते है, 

पता नहीं दिल कौनसी बात पर दुखा है !


अपने तो हजार है, 

कमी तो अपनेपन की है..!


जिनकी हँसी खूबसूरत होती है

उनके ज़ख्म काफी गहरे होते है !


उदासी पकड़ ही नहीं पाते लोग, 

इतना संभल कर मुस्कुराते है हम।


तकलीफ अकेलेपन से नहीं, 

अंदर के शोर से है !


हल्का हुआ जब बोझ बस्ते का, 

तो जिन्दगी भारी हो गई।

खुद की रूह से रूठ जाता हूँ, हाँ, 

कभी-कभी मैं टूट जाता हूँ!!!

हर वक़्त मिलती रहती है मुझे अनजानी सी सजा,

मैं तक़दीर से कैसे पूछू?

मेरा कुसूर क्या है !

अब उम्मीदें छोड़ दी है मैंने सबसे जो चल रहा है, 

जैसा चल रहा है, सब सही है |


परेशानियां है,

पर मुस्कुराने से क्या जाता है …!


वक़्त ऐसे ना दिया करो की मुझे भीख लगे, 

बाकी इसके आगे तो जो तुमको ठीक लगे …


खुश रहिए !! 

क्योंकि टिंडे जैसी शकल बनाने से प्रॉब्लम सॉल्व नहीं होगी


बहुत जरूरी नहीं हूं मैं लेकिन, 

मेरे बगैर कुछ कमी जरुर रहेगी !!


कितना और बदलूं खुद को जीने के लिए… 

ऐ ज़िदगी, थोड़ा सा तो मुझको मुझमें रहने दे !!!

शिकायत जो नहीं करते.. 

तकलीफ़ उन्हें भी होती है..


अगर, मगर, और काश में हूँ 

मैं खुद अपनी तलाश में हूँ…!


आधा ख़्वाब, आधा इश्क़, आधी सी है बन्दगी…

 मेरे हो पर मेरे नही कैसी हैं ये ज़िन्दगी…


तारीफें दिन बनाती है,

 और ताने जिंदगी…!!


अजीब तरह से गुजर रही है मेरी जिंदगी, 

सोचा कुछ, चाहा कुछ, हुआ कुछ, मिला कुछ ।


रात का वो सन्नाटा गवाह है मेरा, 

मैने खुद को तेरे लिए रोते देखा है!

कुछ तो बिखरा बिखरा सा है, 

ये ख्वाब है, ख्वाहिश है या मेरा मन


ये तारीफें, ये क़सीदे, 

अपने पास रहने दो ! मेरी ख़ुशी इसी में है, मुझे उदास रहने दो !


कहते है कब्र में सुकून की नींद होती है 

अजीब बात है ये बात भी जिंदा लोगो ने कही है !


जिन्दगी गुजर रही है इम्तहानों के दौर से,

 एक ज़ख्म भरता नहीं है दुसरा तैयार मिलता है।


कोई आज तो कोई कल बदलता है, 

यकीन करो सब बदलते हैं…

रोया भी हूं, रुथा भी हूं, 

अकेले में टूटा भी हूं!


उदास कर देती है हर रोज ये शाम, 

ऐसा लगता है कोई भूल रहा है धीरे धीरे


कभी कभी उदासियों की, 

कोई वजह नहीं होती !


एक समय बाद, 

जिंदगी में किसी से कोई शिकायत नहीं रहती !


बड़े होते होते एक बात समझ आई कि, 

खामोश रहना बयाँ करने से बेहतर है…!!


शक नही यकीन है

कोई किसी का नही होता ।


एक शोर है मुझमें, 

जो काफी खामोश है।


हजारों बाते दिल में दफन करके 

अब खामोश रहना पसंद है मुझे..!!


सिर्फ सहने ही वाला जानता है की, 

दर्द कितना गहरा है!


सिर्फ सहने ही वाला जानता है की, 

दर्द कितना गहरा है!


बिछड़कर क्या लौटेंगे वो 

साथ होकर हमारे नहीं थे जो..


जिंदगी जीने नहीं देती, 

जिम्मेदारी मरने नहीं देती..


ज़रूरत से ज़्यादा सोचना खुशियाँ छीन लेता है..


भरोसा करना सबसे बड़ी बेवकूफ़ी है…


जुर्म का पता नहीं, 

बस सजा दिए जा रही है जिंदगी !


बिना आवाज के रोना, 

रोने से ज्यादा दर्द देता है…


जुर्म का पता नहीं, 

बस सजा दिए जा रही है जिंदगी !


बिना आवाज के रोना, 

रोने से ज्यादा दर्द देता है…


ये दुःख , उदासी , आँसुओं को

मौत क्यों नहीं आती !!


Tu

Leave a Comment