हेल्लो दोस्तों, Attitude Shayari For Girls in Hindi आपको पड़ना या शेयर करना अच्छा लगता है तो ये Attitude Shayari For Girls in Hindi आपके लिए , आज हम इस पोस्ट में 100 से भी अधिक Attitude Shayari For Girls in Hindi पढ़ने के लिए आपको देने वाले है जिसे आप डाउनलोड कर सकते है और उन्हें किसी भी सोशल मीडिया के किसी भी प्लेटफार्म पर शेयर कर सकते है | ये सभी Attitude Shayari For Girls एकदम नई होने वाली हैं जिन्हें आपके सामने इमेज के साथ शेयर किया जायेगा.
अगर आप भी Attitude Shayari For Girls ढूंढ रहे हैं तो हम आपकी तलाश यही पर समाप्त करते हैं, अब आपके सामने Attitude Shayari For Girls का पूरा कलेक्शन है,तो क्या सोचा जल्दी जाओ और इसे डाउनलोड करे |
![]() |
माचिस को यूँ ही बदनाम है हुजुर,
हमारे तो तेवर ही आग लगाते है।
जी खुद को शेर समझते हैं वो जंगल में जाए
यहाँ शेरनियों का राज है कृपया दिमाग ना खाए !!
बताने की जरूरत नहीं है क्या हैं हम,
दुनिया जानती है बवाल है हम !!
देख पगले में बिंदास लड़की हूँ अपनी नहीं सुनती तो,
तेरी क्या सुनूंगी.
बात भी उन्हीं की होती है
जिनमें कोई बात होती है |
मेरे साथ रहना है तो मुझे सहना सीख वरना,
अपनी औकात में रहना सीख |
थोड़ी सी समझदार हूं इसलिए
इश्क के Coverage area से बाहर हूं |
सवाल उठ रहे हैं के हम खामोश क्यों हैं
सब्र रखो उसका भी जवाब मिलेगा |
देख पगले माँ बाप की इकलौती हूँ
अकड़ तो होगी ही !
अदा तो अपनी फुल कातिल है और
एटीट्यूड में तो डिग्री हासिल है !!
लड़का तमीज़ वाला होना चाहिए
बदतमीज़ तो मेरा दिल भी है !!
अगर मेरा स्वभाव चुप रहने का न होता शायद
तुम्हारी हिम्मत बोलने की न होती !!
जिस दिन सब्र करना छोड़ देंगे
उस दिन सबका गुरुर तोड़ देंगे।
मासूमियत तो रग रग में है मेरे,
बस जुबान की ही बदतमीज हूं.!!
बेटा मैं तो नफरत भी औकात देखकर करती हूं
फिर प्यार तो बहुत दूर की बात है।
रूठों को मनाना, और गैरों को हसाना
हमे पसंद नही !
अगर मेरा स्वभाव चुप रहने का न होता
शायद तुम्हारी हिम्मत बोलने की न होती !!
जो सुधर जाये वो हम नहीं,
और जो हमें सुधार दे, इतना किसी में दम नहीं !