हेल्लो दोस्तों, Sad Shayari For Girls in Hindi आपको पड़ना या शेयर करना अच्छा लगता है तो ये Sad Shayari For Girls in Hindi आपके लिए , आज हम इस पोस्ट में 100 से भी अधिक Sad Shayari For Girls in Hindi पढ़ने के लिए आपको देने वाले है जिसे आप डाउनलोड कर सकते है और उन्हें किसी भी सोशल मीडिया के किसी भी प्लेटफार्म पर शेयर कर सकते है | ये सभी Sad Shayari For Girls in Hindi एकदम नई होने वाली हैं जिन्हें आपके सामने इमेज के साथ शेयर किया जायेगा.
अगर आप भी Sad Shayari For Girls ढूंढ रहे हैं तो हम आपकी तलाश यही पर समाप्त करते हैं, अब आपके सामने Sad Shayari For Girls का पूरा कलेक्शन है,तो क्या सोचा जल्दी जाओ और इसे डाउनलोड करे |
खुद के करीब रहो
हमेशा खुश रहोंगे..!
झूठी कसमें खाने से कोई मरता नही
लेकिन विश्वास जरूर मर जाता है..!
भरोसा करो लेकिन,
किसी के भरोसे मत रहो..!
रोने से दर्द खत्म नही होता
लेकिन दिल को सुकून ज़रूर मिलता है..!
कुछ रिश्ते नसीब बदल देते है
मिले तब भी ना मिले तब भी।
ये दुनियाँ है,
ये दिल से नही मतलब से याद करती है..!
लोग धोखा भी,
मौका देख कर देते है..!
अकेले ही गुजरती है जिंदगी
लोग तसल्लियाँ तो देते है पर साथ नही !
एक ही समझने वाला था,
अब वो भी समझदार हो गया
धड़कनों में बसते हैं कुछ लोग जुबां पर
नाम लाना जरूरी नहीं होता…
मिलने की उम्मीद तो नहीं तुमसे,
लेकिन कैसे कह दूं इंतजार नहीं !
कल की फिक्र नहीं,
बस आज का सुकून चाहिए !
कभी अकेले रहकर देखो
बहुत सुकून मिलता है
याद बन जाओ
परंतु कभी किसी पे बोझ ना बनो..!
कदर करना सीखो,
कोई बार बार नही आता जिंदगी में।
हर कोई आपको नही समझेगा
यही जिंदगी है और हकीकत भी
शहद जैसे मीठे लोग ही,
मधुमक्खी जैसे डंक मारते है..!!
अक्सर खूबसूरत हंसी के पीछे,
दर्द बहोत गहरे होते हैं..
उदासी पकड ही नहीं पाते लोग
इतना संभल कर मुस्कुराते है हम !
हर वो शख्स अकेला है
जिसने सच्ची मोहब्बत की है।