Alone Quotes In Hindi | अकेलपन से भरे कोट्स जिन्हें आप बिलकुल फ्री डाउनलोड कर सकते हैं

Updated On:
---Advertisement---

Alone Quotes In Hindi – जिंदगी में हमे एक ऐसे समय से गुजरना होता है जिसमे हर वो चीज़ विपरीत होने लग जाती है जिनके बारे में हम कभी भी तस्वर भी नही करते होते है और इस समय हम बिल्कुल अकेल रह जाते है |

अगर आपको Alone Quotes In Hindi पढ़ने या शेयर करने शौक है तो ये सभी Alone Quotes आपके लिए है जिन्हें आप इमेज के साथ हाई क्वालिटी में डाउनलोड कर सकते हैं |

Alone Quotes In Hindi 

 उदासी पकड़ ही नहीं पाते लोग, 

इतना संभाल के मुस्कुराते हैं हम….!!

 

खामोशियां कभी बेवजह नहीं होती 

कुछ दर्द आवाज़ छीन लिया करते है…!!

बहुत बुरे है हम 

कुछ अपनो से सुना है मैनें..!!

सब खफ़ा है मेरे लहजे से, 

पर मेरे हाल से कोई वाकिफ़ नहीं!!!

पता नहीं क्या बदला है, 

बस अब पहले जैसा कुछ नहीं है।


लड़ लिया सबसे पर,

 हार गया नसीब से..!

फासले जब महसूस होने लगे तो, 

बना भी लेने चाहिए..

अकेला मैं अपने मर्जी से हूं

 मजबूरी से नहीं !

मेरे ना हो सको, तो कुछ ऐसा कर दो!

 मैं जैसा था, मुझे फिर से वैसा कर दो

हसते हैं पर खुश नही, 

जी रहे हैं मगर सुकून नही ..!

खैर, अच्छा तो कुछ नहीं है, 

पर जो है सही है !

हम इतने भी खुश नहीं रहते जनाब 

जितने नजर आते है |

मिलोगे क्या, 

अगर कहूं उदास हू मै .. !!

दुखी नही हू मै

 Actually वजह नही मिल रही खुस होने की.!

ये भी तो खासियत ही है, 

की किसी के हम खास नहीं…!!

तकलीफ हमेशा उन्हें बताओ, 

जो समझने के काबिल हो।

जिंदगी में कुछ रास्ते सब्र के होते हैं 

और कुछ सबक के..!!

मौत एक बार मारती है

और जिंदगी बार बार

 

सोचता हूं मिलूंगा खुद से जब, 

क्या कहूंगा ? कहां था इतने दिन…

I Accepted

हम किसी को जबरदस्ती अपना नहीं बना सकते

कोई कितना भी खास हो 

बदल ही जाता है |

 

सिर्फ सहने ही वाला जानता है की, 

दर्द कितना गहरा है!

 

मेरी कोई बुरी आदत नहीं है, 

सिवाय मेरे गुस्से के…

 

उदासी पकड ही नहीं पाते लोग 

इतना संभल कर मुस्कुराते है हम !

हर वो शख्स अकेला है 

जिसने सच्ची मोहब्बत की है।

Leave a Comment