हैल्लो दोस्तो, आज के उनझन भरे जीवन हर कोई दुख की लाइन से गुज़र रहा होता है और इसी दुख भरी जिंदगी की उलझन को दूर करने के लिए हर व्यक्ति कोई कोई न तरीका ढूढ़ कर अपनी उदासियों को दूर करता है जैसे किताब पढ़ना, संगीत सुनना और सहरो-शायरी सुनना |
अगर आपको भी One Line Sad Shayari पढ़ने या अपने दोस्तों को शेयर का शौक है तो ये 120+ One Line Sad Shayari आपके लिए हैं |
One Line Love sad shayari
![]() |
आजकल की मोहब्बत के ये फसाने है,
जो जितना झूठा उसके उतने दीवाने है….!
मुझे इश्क़ में आरक्षण चाहिए,
मैं शक्ल से पिछड़ा हुआ हूँ………!
सलामत रहे गुरूर उनका !
हम तो वैसे भी फकीर ठहरे !
पूरी कोशिश की उन्हें मानने की पर वो कहां कुछ सुनते हैं
जिसने सोच रखी हो जाने की
जिनसे उमीद थी हमे समझेगे,
वो हमें गलत समझ बैठे …!!
कहाँ से लाऊं वो नसीब
जो तुझे मेरा कर दे……!
सच ही कहा था “फ़क़ीर” ने तुझे मोहबत तो मिलेगी
लेकिन तडपाने वाली..!!
बोट दोगे क्या साहब
मोहब्बत के खिलाफ खड़ा हूँ ..!!
हजारों” बद्दुआ लग जाये,
पर किसी की ‘आदत’ ना लगे ।
मैंने परखा हैं अपनी बदकिस्मती को,
मैं जिसे अपना कह दूँ … वो फिर मेरा नहीं रहता।
मुझे छूकर एक फ़क़ीर ने कहा
अजीब लॉस है साँस भी लेती है !
वो मन बना चुके थे दूर जाने का
हमें लगा हमें मनाना नहीं आता…
बड़ी कोशिशें लगती है यारों इस ज़माने में
किसी से फिर से दिल लगाने में..!!
ना रात कटती है ना ज़िन्दगी,
एक शख्स वक्त को बहुत धीमा कर गया !!
ओर वो चला गया छोड़कर जो कभी कहता था
यही हूँ मैं हमेशा तेरे साथ।
फिर उसके पास दोबारा लौटने की आरजू नहीं मेरी,
उसने तो मेरी तकलीफों का भी मजाक उड़ाया था..!!
जो लोग अंदर से मर जाते हैं
अक्सर वही दूसरों को जीना सिखाते हैं..!
मैंने सबको अपनाकर देखा है
सब ने सिर्फ अपना देखा है!
गुनहगार मैं ही निकलूँगा,
जब क़िस्से, वो सुनाएगा।
हर कोई आपको नही समझेगा,
यही जिंदगी है..
लड़ाई जारी है,
भाग्य से, वक्त से, अपने आप से !
खामोशी को चुना है मैंने
क्योंकि बहुत कुछ सुना है मैंने..
कदर करने वालों को हमेशा
बेकदर लोग ही मिलते हैं!
मैं किसी का उतना हूँ,
जितना कोई मेरा हैं।
वक़्त बदल देता हैं,
आदतें भी और ख्वाहिश भी ।
बहुत मुश्किल है मर जाने तक
ज़िंदा रहना।।
सुकून भी अगर ढूंढना पड़े तो
इस से बड़ा कोई दर्द नही !.
अकेलापन कभी
अकेला तो आता ही नहीं !!
जिन्दगी जिन्हें खुशीया नहीं देती
उन्हें तजुर्बे बहुत देती है।
मैं खुद अकेला रह गया
सबका साथ देते देते
कोई आज तो कोई कल बदलते है,
यकीन करो सब बदलते है..!
कौन सीखा है सिर्फ बातों से,
सबको एक हादसा ज़रूरी है… !!
अब मैं नहीं चाहता
मुझे अब कोई चाहे. !
रुकने वाला वजह ढूंढता है
और जाने वाले बहाने … !
मन भर जाए तो,
बेहतरीन भी बेकार लगता है|
उनसे खफा तक ना होते थे
उनसे जुदा हो गए हैं
मैंने अपने ही दिल का
बहुत दिल दुखाया है
सबर है कि,
तुम मिलोगे..!!
आज फिर से तेरी याद में हूँ,
आ देख किस हाल में हूँ.
मलाल इश्क़ का नहीं तुमसे किया,
उसका है
तुम जमाना देख लो,
मैं इधर ही हूं.”
दुवा लगे ना लगे,
बहुआ जरूर लगती है !
हम ठहर तो जाते दिल में तेरे पर,
भीड़ में हमारा दम घुटता है।
जिसे मिले थे,
उसे जरूरी नहीं लगे…!
बेहतर है उन रिश्तों का टूट जाना
जिन रिश्तों में आप टूट रहे हों..!!
जब कह ना पाओ तो रो लिया करो,
रब सब जानता है!!
तेरे बाद कोई नहीं था रोकने वाला,
हमने जी भर के खुद को बर्बाद किया है!!
सोचा आज कुछ किस्से कहूँ पर
फिर सोचा किससे कहूँ
रोया भी हूं, रुथा भी हूं,
अकेले में टूटा भी हूं!
सच पूछो तो कम ही है
हम जैसे तो बस हम ही है !!
क्या कहूं जिंदगी के बारे में,
एक तमाशा था, उम्र भर देखा !!
तुम समझे ही नहीं मेरी चाहत को,
वरना तुम भी रो देते मुझे पाने के लिए..
जुर्म का पता नहीं,
बस सजा दिए जा रही है जिंदगी !