One Line Famous Alone Shayari:
जब भी हम अकेलेपन की बात करते हैं, तो दिल के किसी कोने में छुपी उदासी बाहर आ जाती है। इस अकेलेपन को शब्दों में बयां करने का सबसे अच्छा तरीका शायरी है। हमारे इस ब्लॉग में, हम आपके लिए कुछ One Line Famous Alone Shayari लेकर आए हैं, जो आपके जो आपके अकेलेपन का अहसान करा सकती है
One Line Famous Alone Shayari:
I Accepted
हम किसी को जबरदस्ती अपना नहीं बना सकते
बदले नही,
समझ गए हैं ।
खुश इसलिये भी रहते हैं,
की मनाने वाला कोई नहीं !
मैं खुद अकेला रह गया
सबका साथ देते देते…
दुख का प्रतीक शायाद रोना नहीं,
मौन हो जाना है!!
अदब कीजिए हमारी खामोशी का,
आपकी औकात छिपाए फिरते हैं..!
अकेले खुश रहना सीखो,
पता नहीं कब कौन छोड़ दें!
उलझनों के बीच,
लापता है जिंदगी..!!
आज कल
अकेले रहने में ही सुकून है..!!
साथ तो जिंदगी भी छोड़ देती है,
तो शिकायत सिर्फ लोगों से ही क्यूं !!
बहोत अंदर तक जला देती है,
वो शिकायतें जो बयाँ नही होती.!
उदास दिल उलझी हुई जिन्दगी
और थके हुए हम..
दिलों पे अल्फाज़ नहीं,
लहजे असर करते है!!
अकेलापन लाख बेहतर है
मतलबी लोगों से…..
अक्सर खूबसूरत हंसी के पीछे,
दर्द बहोत गहरे होते हैं..
और आखिर में कुछ नहीं बचा,
मेरे पास मेरे अलावा….
जरूरत से ज्यादा प्यार हो या उम्मीद,
आखिर में दोनो इंसान को तोड़ ही देते है
अक्सर अकेलेपन से वही गुजरता है
जो जिंदगी में सही फैसलों को चुनता है।
मेरे दिल का हाल हर एक को समझाना
मेरे बस की बात नहीं…..
अकेले ही तय करने होते है कुछ सफर,
हर सफर में हमसफर नहीं होते
लगाव का खेल है सारा वरना
किसी की कौन सुने
की यूं ही कही बिखर जाऊं
राहों में बस तेरा इंतजार बाकी है…