हेल्लो दोस्तों, One Line Attitude stutas for whatsapp आपको पड़ना या शेयर करना अच्छा लगता है तो ये One Line Attitude stutas for whatsapp आपके लिए , आज हम इस पोस्ट में 100 से भी अधिक One Line Attitude stutas for whatsapp पढ़ने के लिए आपको देने वाले है जिसे आप डाउनलोड कर सकते है और उन्हें किसी भी सोशल मीडिया के किसी भी प्लेटफार्म पर शेयर कर सकते है | ये सभी One Line Attitude stutas for whatsapp एकदम नई होने वाली हैं जिन्हें आपके सामने इमेज के साथ शेयर किया जायेगा.
अगर आप भी One Line Attitude stutas for whatsapp ढूंढ रहे हैं तो हम आपकी तलाश यही पर समाप्त करते हैं, अब आपके सामने One Line Attitude stutas for whatsapp का पूरा कलेक्शन है,तो क्या सोचा जल्दी जाओ और इसे डाउनलोड करे |
One Line Attitude stutas for whatsapp
अकेलापन बेहतर है,
मादरचोद लोगो से..
सबको इश्क करवाओ,
सब बर्बाद होने चाहिए..!!.
जलने वालों पर घी डालों,
और बोलो स्वाहा……!!
दौलत कमाओ,
रिश्ते अपने आप बनेगें.!
गलत इंसान हूँ मैं,
अच्छे लोगों के बीच फंस गया हूँ..
And the truth is
उम्मीद किसी से मत रखना
लोग बदलते है
don’t worry
इज्जत लो, इज्जत दो
Nawab honge apne ghar ke
अपनी जरूरत तक वफादार है
लोग..
तुम, तुम ही रहो
Adjust लोगो को करने दो.!
इश्क, बाद में कीजिए
पहले इज्जत कीजिए.!
लगता है अब तो ख़ुद से मिलना पड़ेगा
लोगो से सुना है बड़े दिलचस्प है हम.!
किरदार जो भी हो,
कहानी हसीन होनी चाहिए।
अब कोई उम्मीद ही नहीं है जिंदगी से,
बस जो चल रहा, जैसे चल रहा, चलने दो..।
अपनी ‘रियासत’
अपने दम पर खड़ी करो।
मजबूत लोग खामोश रहते है,
किसी से शिकायत नहीं करते है !
हमारी नफरत इतनी भी सस्ती नही की
वो तुम जैसो पर जाया करूँ..
अलग हूं, पर
पागल नहीं.
दिन तो सबके आते है,
अपना तो ज़माना आएगा..
दुनिया क्या सोचेगी,
ये मैं कभी नहीं सोचता ।
मैं माफ़ कर देता हूँ पर
भूलता नही हूँ।
मुझे समझने के लिए आपका
समझदार होना जरूरी हैं।
अगर तुम बदमाश हो तो
शरीफ हम भी नही ।।