1 Line Sad Shayari For Whatsapp Status | इस समय सोशल मीडिया पर धमाल मचाने वाली वन लाइन दुख-भरी शायरियाँ

Updated On:
---Advertisement---

One Line Sad Shayari For Whatsapp Status

 

हमारे मानव जीवन में ऐसे कई पल आते हैं जब दिल उदासी से भर जाता है और जब मन भी अपने दर्द को शब्दों में बयां करना चाहता है। 

इस ब्लॉग पोस्ट में, हम आपके लिए कुछ ऐसी One Line Sad Shayari लाए हैं जो आपके दर्द के शब्दों को सटीकता से ढाल देगी।

 

One Line Sad Shayari For Whatsapp Status 

दर्द के अलावा मेरे पास कुछ साँसे ही बची है, 

चाहो तो वो भी लेलो।

 

तकलीफ़ वक़्त नहीं, 

लोग देते है..!

खामोशी को चुना है मैंने क्योंकि

 बहोत कुछ सुना है मैंने..

जरूरी नहीं हर कोई रोके ही दिखाएं 

दर्द तो हंसी में भी छुपा होता है..

एक सफ़र है वो, 

जिसमें पांव नहीं दिल दुखता है!!

I Accepted

हम किसी को जबरदस्ती अपना नहीं बना सकते

अकेले होना और अकेले रोना, 

इंसान को बहुत कुछ सिखा देता है !!

लोग कहते है की खुश रहो,

 मगर मजाल है की रहने दे !

अकेला थोड़ी हूं,

 मुश्किलें है मेरे साथ !

चुप रहना

 भी एक शिकायत है !

भरोसा करना सबसे 

बड़ी बेवकूफ़ी है…

कुछ बातों से अंजान रहना ही अच्छा है

कभी कभी सब कुछ जान लेना भी तकलीफ़ देता है।

सब खफ़ा है मेरे लहजे से,

 पर मेरे हाल से कोई वाकिफ़ नहीं!!!

बदले नही, 

समझ गए हैं ।

आज कल अकेले 

रहने में ही सुकून है।

हम हर किसी के लिए 

बस एक वक्त तक जरूरी होते है..!!

भरोसा करना 

सबसे बड़ी बेवकूफी है…

खुद के करीब रहो

 हमेशा खुश रहोगे !

जितना भी सही किया 

सब गलत लोगों के लिए किया

Leave a Comment