Alone One Line Sad Shayari For Girls | लड़कियों के लिए सबसे बेस्ट अकेलेपन की शायरियाँ, जिन्हें

Updated On:
---Advertisement---

One Line Alone Sad Shayari For Girls 

जब हमारा दिल उदास होता है, तो चेहरा भी दर्द बयां करने लग जाता हैं। हमारे जीवन में ऐसे कई पल आते हैं जब हमें अकेलापन महसूस होता है और हम अपने दिल की बात किसी से शेयर नहीं कर सकते। ऐसे ही मौकों पर, अकेलेपन की One Line Shayari हमारे दिल के जज़्बातों को बखूबी बयां करती है। इस ब्लॉग पोस्ट में, हम आपके लिए कुछ ऐसी दिल को छू जाने वाली One Line लाए हैं जो आपके अकेलेपन और उदासी को व्यक्त करने में मदद करेगी। 

 

 आहिस्ता आहिस्ता खत्म हो जाएंगे,

 गम न सही, हम ही सही…..

 

बड़े महंगे पड़े मेरे रिश्ते मुझ पर, 

अपना अपना कहकर मेरी ज़िंदगी ले गए !

दिल मान करना जानता है हमारा, 

बस भूलने की आदत नहीं इसे !

लगा ! रिश्ते मज़बूत है,

 पलटकर देखा तो साथ कोई ना था !

बहुत बुरे है हम 

कुछ अपनो से सुना है मैनें..!!

अकेले खुश रहना सीखो, 

पता नहीं कब कौन छोड़ दें!

जुर्म का पता नहीं,

 बस सजा दिए जा रही है जिंदगी !

बिना आवाज के रोना,

 रोने से ज्यादा दर्द देता है…

उदास कर देती है हर रोज ये शाम, 

ऐसा लगता है कोई भूल रहा है धीरे धीरे

तकलीफ़ किस्मत में लिखी है, 

अपनों को दोष देना ठीक नहीं !

बिछड़कर क्या लौटेंगे वो 

साथ होकर हमारे नहीं थे जो..

I Have Learned One Thing In Life

अच्छा नहीं होता अच्छा होना भी..!

कभी कभी उदासियों की, 

कोई वजह नहीं होती !.

Life is Like station

भीड़ बहुत है पर अपना कोई नहीं…!

ज़िद है तो जिद ही सही, 

आत्मसम्मान से बड़ा कुछ नहीं !

गुरूर है हमें अपने भी किरदार पर, 

कोई तुमसा नहीं तो कोई हमसा भी कहां हैं..

लफ़्ज़ों का वज़न उससे पूछो,

 जिसने उठा रखी हो ख़ामोशी लबों पर !

हकीकत तो यही है कि, 

तुम मेरे कभी हो नहीं सकोगे

हम खुद के किरदार से खूश हैं, 

दुसरे जैसा बनने की तमन्ना हमारी नहीं..!

तुमसे नहीं… 

तुम्हारे बरताव से मन रूठ गया है

सुकून से इसलिए हूँ, 

क्योंकि धोखा खाया है, दिया नहीं है..

किसी को उजाड़ कर बसे तो क्या 

बसे किसी को रुला कर हंसे तो क्या हंसे

कोई अंदर से मर जाए तो

 मातम क्यों नही होता ?

पसंद के लोग 

तकलीफ बहुत देते हैं….!!!

खामोशी को चुना है मैंने क्योंकि

 बहुत कुछ सुना है मैंने

 

खामोशी गवाह है,

 इंसान थक चुका है।

उन बद्दुआओं से डरें जो

 बोलकर नहीं दी जातीं…

Leave a Comment