हँसी हमारी जिंदगी का वो हिस्सा है, जो हर उदासी को हल्की कर देती है। और जब बात हंसी की हो, तो शायरी से बेहतर कोई और तरीका नहीं हो सकता। शायरी, वो भी सिर्फ वन लाइन में, जो आपको हंसने पर मजबूर कर दे। आइए, इस ब्लॉग में कुछ ऐसी One Line Funny Shayari जो आपको चंद सेकंडो में खुश कर देगी ।
हर कामयाब स्टूडेंट के पीछे,
माँ की चप्पल का हाथ होता है !!
ज़िन्दगी खूबसूरत है मुस्कुरा दीजिये
अगर कोई तंग करे तो चमाट मार दीजिये ..
कौन कहता है सिर्फ दिल जलता है..
ज़रा धूप में खड़ी बाईक पर बैठ कर देखो..
तेरी मुहब्बत भी किराये के घर की तरह थी…..
कितना भी सजाया पर मेरी नहीं हुई….
Selfie लेने वालों के हाथ
कानुन से भी लम्बे होते हैं ।
वो मेरी जिंदगी क्या बनाया,
जिसे मैगी नूडल्स बनाना नहीं आता ।।
हिचकी बहुत तेज़ आ रही है याद कर रही हो
या गाली दे रही हो
अगर पैसा पेड़ पर ऊगता न यारोँ तो ये लड़कियाँ
बंदरों से भी सेट हो जाती
अर्ज किया है, जिनके घर शीशे के होते हैं, वो तो
कहीं पर भी बैठ कर दाढ़ी बना लेते होंगे
ज़ोर से चली हवा और उड़ गए आप,
रुक गयी हवा और गिर गए आप।
दिल में बहुत दर्द है डॉक्टर के पास गया
डॉक्टर ने गर्लफ्रेंड की कमी बताई
भगवान से तो माँग लोगे उसको,
मगर उसके बाप से कैसे माँगोगे
ना इश्क़ करो झूठा, ना प्यार करो फर्जी,
आगे नहीं बताऊंगा, मेरा शेर मेरी मर्ज़ी!!