One Line GYM Lover Attitude Shayari | GYM लवर के लिए इस टाइम की सबसे टॉप वन लाइन शायरियाँ, जो

Updated On:
---Advertisement---
One Line GYM Lover Attitude Shayari

 रफ़्तार मेरी धीमी ही सही

 मगर उड़ान जरूर लंबी होगी..!

तमिज में रहो वरना

 बत्तमीज तो हम भी है..!!

 

शरारत करो, साजिशें नहीं,

 हम शरीफ हैं, सीधे नहीं..!


मुझसे मिलना है तो खुद के किरदार में आना 

ये चेहरे परख लेने की बुरी आदत है मुझे !

u

खिलाफ है तो रहें खिलाफ हम देखना चाहते हैं 

क्या उखाड़ लेंगे आप ।

जहां हुकूमतों के फर्मान नही चलते 

वहा हमारे पैगाम चलते थे

हम वो खामोश समंदर है 

 जिसके पहलू मे तूफ़ान पलते है

वक्त का इंतजार कीजिये जनाब वादा हैं, 

बोहोत बेहतरीन नजारा दिखाएंगे !

मेरी बुराई करने वालो

कभी मेरी बराबरी तो करके दिखाओ

मत समझो..!

लेकिन गलत मत समझो.!

बस वक्त की बात है जनाब

पंछी के साथ पिजरा भी उड़ा देंगे.!

अकेला जरूर चलता हू पर 

खुद के दम पर चलता हूं!

बदला तो लेकर रहेंगे.. 

क्योंकि चोट आत्मसम्मान पर लगी है.!

जिस दिन सब्र करना छोड़ देंगे

 उसी दिन सबका गुरूर तोड़ देंगे.!

हम बोलते भी कुछ नही और 

भूलते भी कुछ नही है।

हां दूसरों को पसंद आना ज़रूरी नहीं समझता

 मै खुद को पसंद हू मेरे लिये बस ये काफी है..!

जब काटने वाले चाटने लग जाएं तो 

समझ लेना वक्त तुम्हारा है !

बेशTक चुप रहो, 

लेकिन सबकुछ नोटिस करों !!

Leave a Comment