One Line BF Shayari In Hindi | बॉयफ्रेंड के लिए कुछ दिल से दिल जोड़ने वाली शायरियाँ

Updated On:
---Advertisement---

BF Shayari In Hindi | बॉयफ्रेंड के लिए कुछ दिल से दिल जोड़ने वाली शायरियाँ

मोहब्बत के एहसास को शब्दों में बयां करना कभी आसान नहीं होता, लेकिन शायरी की ताकत से यह आसान हो जाता है। खासकर जब बात बॉयफ्रेंड की हो, तो उसकी तारीफों और प्यार के इज़हार के लिए शायरी से बेहतर कोई और तरीका नहीं हो सकता। बॉयफ्रेंड शायरी (BF Shayari) में वे अल्फ़ाज़ हैं, जो आपके रिश्ते में मिठास घोलते हैं और भावनाओं को खूबसूरती से बयान करते हैं। चाहे आप अपने BF को प्यार जताना चाहें, उसकी तारीफ करना चाहें या फिर उसे याद कर रहे हों, यह शायरी आपके दिल की बात को आसानी से बयां कर देगी।

BF Shayari In Hindi | बॉयफ्रेंड के लिए कुछ दिल से दिल जोड़ने वाली शायरियाँ

सितम सारे हमारे छाँट लिया करो

नाराजगी से अच्छा है डांट लिया करो..!!

ख्वाहिश बस इतनी है की कुछ एसा हो वक्त बुरा हो या

अच्छा बस तुम मेरे करीब हो.!!


वो मिला था ऐसे जैसे कभी जाएगा ही नहीं गया

ऐसे जैसे कभी मिला ही नहीं..!!

खुद से तो दिल भर भी जाये पर

तुमसे भर जाये ये मुमकिन नहीं..!!

फीका लगता है गुलाब का इत्र भी तुम्हारे आगे

तुम्हारी खुशबुएँ तो सारा शहर महकाया करती हैं..!!

बड़ी बेअदब हैं ये जुल्फें तुम्हारी हर वो हिस्सा चूमती हैं

 जो ख़्वाहिश है हमारी..!!

मैं भिखारी भी बन जाऊँ तुम्हारी ख़ातिर पर

कोई डाले तो सही तुम्हें, मेरी झोली में..!!

तुम्हारी खुशबू कहीं मिलती ही नहीं

 फूल सारे खरीद कर देखे है मैंने..!!

रब से कुछ और मंगा ही नहीं जाता,

 तुम ही तो हो सबकुछ मेरा…

मुझे नहीं पता क्या गलत है क्या सही..

 तू है तो मैं हूं, तू नहीं तो मैं नहीं..!!!


वो सफर भी कितना हसीन होगा

जिस सफर में तुम मेरी हमसफर बनोगी

हमसफ़र वक़्त को बदलने वाला होना चाहिए,

वक़्त के साथ बदलने वाला नही ..!!

करनी है खुदा से इबादत कि तेरे सिवा हमे कुछ न मिले..

तू मिले तो मिले वरना ये जिंदगी ना मिले..!!!

वो जो लगा ले एक बार कस कर गले मुझको..

हजारों गमों से एक पल में आजाद हो जाऊ मैं..!!!

इंसान 2 जगह हमेशा हार जाता हैं,

एक अपने प्यार से दूसरे अपने परिवार से…


आदत ऐसी लगी है तुमसे बात करने की

अगर तुम्हरा मैसेज न आए तो घबराहट होती है….

सुबह से लड़ते लड़ते शाम हो गई Topic ये था

कि तुम मुझसे बात नही करते !!

सुनों, तुम मेरी वो मुस्कान हो,

 जिसे देखकर मेरी मम्मी को मुझ पर शक होता है !

तुम किसी के लिए क्या हो मुझे नही पता,

 पर मेरे लिए You Are My Jaan

तुम मुझे अच्छे या बुरे नहीं लगते,

तुम मुझे बस मेरे लगते हो…….!!

सारी दुनिया से मुलाकाते एक तरफ,

 तेरे साथ बैठना, तुझे देखना एक तरफ..!

थोड़ी नादान थोड़ी बदमाश है तू मगर जैसी भी है

 मेरी जान है तू..

हजार बार देखकर भी जी नहीं भरता,

हर बार लगता है बस एक बार और देख लूं..!!

बात दिल की थी इसलिए मैंने तुमसे

दिल खोल कर मोहब्बत की.!

किसी को गुलाब देना इश्क नहीं..

 उसे गुलाब की तरह रखना इश्क है..!!

 

 

Leave a Comment