2 Line Life Sad Shayari | ज़िंदगी की कुछ उदासी भरी शायरियाँ
Sad Shayari ज़िंदगी के उन लम्हों का बयान करती है जो दर्द, तन्हाई और उदासी से भरे होते हैं, जब हम उन्ही अपने जज़्बातों को अल्फ़ाज़ में ढालते हैं, तो वो दो लाइन की शायरी बन जाती है, जो दिल की गहराइयों को छू जाती है। इस ब्लॉग में आपको ज़िंदगी से जुड़ी कुछ ऐसी ही 2 Line Sad Shayari मिलेगी, जो आपके दिल के दर्द को बखूबी बयां करेगी।
2 Line Life Sad Shayari | ज़िंदगी की कुछ उदासी भरी शायरियाँ
गुनहगार मैं ही निकलूँगा, जब क़िस्से,
वो सुनाएगा।
अकेले ही गुजरती है ज़िन्दगी,
लोग तसल्लियाँ तो देते हैं पर साथ नहीं !!
मत छोड़ उसको उसके हाल पर
क्या पता उसके पास तेरे सिवा कोई ना हो
हैरान था मंजर देखकर जो साथ थे,
वो साँप थे…
कुछ भी झूठा हो सकता है,
मगर अकेले में बहाए आँसू नही…!!
खुदका साथ दो,
तुमसे अच्छा तुम्हारा कोई साथी नहीं |
बहुत सुधर गया हूं मैं,
अब दूर ही रहता हूं अच्छे लोगों से..।
ये सिर्फ कहावत है,
आप अच्छे हो तो आपके साथ अच्छा होगा !
अक्सर खूबसूरत हंसी के पीछे,
दर्द बहोत गहरे होते हैं..
और आखिर में कुछ नहीं बचा,
मेरे पास मेरे अलावा….
जो टूटकर भी मुस्कुरा दे,
ऐसा बेशरम इंसान हूं मैं..!!
जरूरत से ज्यादा प्यार हो या उम्मीद,
आखिर में दोनो इंसान को तोड़ ही देते है।
पसंद के लोग
तकलीफ बहुत देते हैं….!!!
जहाँ अल्फाजों की कोई कीमत ना हो
वहाँ खामोशी ही बेहतर है
बात सच है कि,
टूटे हुए लोग हसते बहोत है..!
नाराज हो के देख लिया मैंने,
लोग छोड़ना पसंद करेंगे पर मनाना नही
वो खुद किसी और का होना चाह रहा था वजह…
परिवार और समाज… बता रहा था
ना जाने आखिर इतना दर्द क्यों देती है ये मोहब्बत
हँसता हुआ इंसान भी दुआओ में मौत मांगता है