Attitude Life Shayari in Hindi | एट्टियूड शायरी इन हिंदी
ज़िन्दगी के सफर में इंसान का रवैया यानी एट्टियूड उसकी पहचान बनाता है। हर मोड़ पर, चाहे हालात कैसे भी हों, एक बेहतरीन एटीट्यूड इंसान को अपनी मंज़िल के क़रीब लाता है। ‘एटीट्यूड’ शायरी इसी रवैये को बयां करती है, जिसमें अल्फाज़ की गहराई और जज़्बात का असर झलकता है।
Attitude Life Shayari in Hindi | एट्टियूड शायरी इन हिंदी
इंतजार है.. मौके का..
हिसाब लेंगे हर धोखे का..!
मशहूर होने का शौक नहीं है
लेकिन क्या करे लोग नाम से ही पहचान लेते है!
मेरी शराफ़त को मेरी कमजोरी ना समझ
मै हाथ जोड़ना जानता हूं तो तोड़ना भी जानता हूं..!
कुत्ते भौंकते हैं
हम सीधा ठोकते हैं..।
तुम मेरा नाम जानते हो..
मेरे कारनामे नहीं..
अगर वकील बदलने की ही बात है तो..
हम जज खरीदना पसंद करेंगे…
जीना है तो ऐसे जियो की
बाप को भी लगे मैंने एक शेर पाला है
वक्त आने दो फिर दिखाएंगे
तूफान किस तरह आता है.!
लोग खामोशी भी सुनते हैं..
लेकिन पहले दशाहत मचानी पड़ती है..!
जवानी’ में इतने काण्ड करो
कि बुढापा किस्से सुनाने में गुजर जाये।
तुम जीत की खुशी मनाओ L pm
हमें नाज है अपनी हार पर !
डर ना कभी था,
ना कभी है और ना कभी रहेगा !
सिर्फ़ जंगल छोड़ा था
शेर तो हम आज भी हैं।
शुरुआत से देखने का शौक है
मुझे चाहे वो फिल्म हों या दुश्मन की बर्बादी
सवाल घमंड का नहीं इज्जत का हैं
कोई अगर लहजा बदले तो हम रास्ता बदल लेते हैं..!!
जिद है तो जिद ही सही
आत्मसम्मान से बड़ा कुछ भी नहीं,,!!
नाम नहीं लूंगा,
मगर बदला जरूर लूंगा !
जो नहीं हो सकता,
वही तो करना है मुझे !!
हमें टुटना पसंद है मगर
किसी के आगे झुकना नहीं!