Fully Attitude Shayari Special For Youth | ऐटिट्यूड शायरियाँ
जिंदगी में ऐटिट्यूड का अपना ही मज़ा होता है, और जब इन शायरी में उर्दू लफ़्ज़ों का तड़का लगता है तो बात कुछ और ही होती है। एटीट्यूड वाली शायरी दिल की वो आवाज़ है जो अल्फ़ाज़ के ज़रिए अपनी ख़ुद्दारी और इज़्ज़त-ए-नफ़्स का इज़हार करती है। इसमें उर्दू के नफ़ीस लफ़्ज़ों का इस्ते’माल शायरी को और भी ख़ास बना देता है।
सिर्फ़ दो लाइनों में, ये शायरी आपके जज़्बातों को इस अंदाज़ में बयां करती है कि सामने वाले को अपनी औक़ात का एहसास हो जाए।
Fully Attitude Shayari Special For Youth | ऐटिट्यूड शायरियाँ
हम ज़ख्म गहरे देंगे
तुम थोड़ा सब्र तो करो।
जिनकी नजरों में हम अच्छे नहीं
वो अपना नेत्रदान कर सकते हैं !
बाप की चप्पल पहनने से,
बेटा बाप नहीं बन जाता !
हम भी दो चेहरे रखते है
अच्छो के लिए अच्छा और बुरो के लिए बुरा।
‘नाम’ कमाना पैसा कमाने जितना
आसान नहीं है ।
बात से जात और हरकतो से
औकात नाप लेते है हम…!
पहेचान दो ही लोगों की होती है,
विख्यात हो या फिर कुख्यात.!!
अपनी बारी आने दो पूरा
खेल ही पलट दूंगा !
बदला तो लेकर रहेंगे..
क्योंकि चोट आत्मसम्मान पर लगी है.!
गुलामी नहीं होगी मेरे भाई कोई
चाहे कितना भी खास हो..!
जख्म ऐसा देंगे तुम्हे
तुम सोचोगे की पंगा क्यों लिया !
खामोशी से खेला गया खेल
सबसे खतरनाक होता है !!
हमें शौक नहीं हमारा नाम मशहूर करने का
जो हमें जानते है वो मानते है।
काबिल इतना बनों की
तुम्हें हराने के लिए कोशिशें नहीं साजिशें करनी पड़े ।
मिजाज हमारा भी कुछ समंदर के पानी जैसा है
खारे मगर खरे है !
जब Bank Balance बढ़ता है
तब दोस्त और दुश्मन दोनों बढ़ते है !
शरारत करो साजिशे नहीं
हम शरीफ हैं सीधे नहीं !
इस बेईमान के शहर में
ईमानदारी काम नही आती साहब ।
फिकर में रहोगे तो खुद जलोगे
बेफिक्र रहोगे तो दुनिया जलेगी !
हम वो है जो बात से जात
और हरकतों से औकात नाप लेते हैं !