Sad Status in Hindi | बेस्ट सैड स्टेटस हिंदी में जिन्हें आप सोशल मीडिया की स्टोरीज में शेयर कर सकते है

Updated On:
---Advertisement---

Sad Status in Hindi | बेस्ट सैड स्टेटस हिंदी में जिन्हें आप सोशल मीडिया की स्टोरीज में शेयर कर सकते है

 

ज़िंदगी में अक्सर ऐसे लम्हे आते हैं, जो दिल को बेचैन और उदास कर देते हैं ये वो पल होते हैं, जब हमारी ख़ामोशी और तन्हाई सबसे ज्यादा महसूस होती है। अपने जज़्बातों को शब्दों में बयां करना मुश्किल होता है, मगर कई बार कुछ Sad Status या ख़याल दिल के बोझ को हल्का कर देते हैं। इस ब्लॉग में हम कुछ ऐसे ही जज़्बातों और एहसासों की बात करेंगे, जो दिल को छू लेते हैं और हमें अपनी ज़िंदगी के गहरे पहलुओं को महसूस करने का मौक़ा देते हैं।

 

Sad Status in Hindi | बेस्ट सैड स्टेटस हिंदी में जिन्हें आप सोशल मीडिया की स्टोरीज में शेयर कर सकते है

 

कुछ खराबी है शायद मेरे घर के आईने में

जब भी देखता हूं यह उदास नजर आता है

 

कभी कभी मन करता है…
कि रूठ जाऊं सबसे…. फिर बेचारा यही मन कहता है कि तुम ठहरे पराए…
आखिर तुम्हें मनाएगा कौन…
कभी कभी अंदर की घुटन से दिल और दिमाग इस हद तक तकलीफ में आ जाते है
की रोने से भी सुकून नहीं मिलता..!!
मुझे ही क्यों ख्याल आता है की किसी को बुरा लग जायेगा..
किसी को यह ख्याल क्यों नहीं आता मुझे भी बुरा लग सकता है..
कभी-कभी खुद की बड़ी याद आती है,
कि क्या से क्या हो गए देखते देखते !!
बड़े महंगे पड़े मेरे रिश्ते मुझ पर,
अपना अपना कहकर मेरी ज़िंदगी ले गए !
जब कह ना पाओ तो रो लिया करो…
रब तो सब जानता है,
मैं जिंदगी के उस दौर से भी गुजरा हूं,
जहाँ मैंने खुदको रोते हुए खुद ही चुप कराया है..!!
मैं बेहद सादगी पसंद इंसान हूं…
दुनियां की दिखावटी लोगो के साथ मेरी ज्यादा बनती नही है….!!
किसी को उजाड़ कर बसे तो क्या बसे
किसी को रुला कर हंसे तो क्या हंसे
मैंने जी कर गुजारा है वो लम्हा,
जहां लोग उलझ कर दम तोड़ देते है।
हालात ऐसे भी आते है जिन्दगी में की
 चुप रह कर भी मुस्कुराना पड़ता है
हर कोई आपको नही समझेगा यही जिंदगी है
और हकीकत भी
जिंदगी उस दौर से गुजर रही है जहां दिल दुखता है
 और चेहरा हंसता है!
सजा तो बहुत दी है, जिदगी ने..
पर कुसूर क्या था मेरा ये नही बताया.!
सहनेवाला ही जानता है की वो किस तक़लीफ़ में है
 दुनियां वाले तो सिर्फ़ उसकी बाहर की हँसी देखते हैं।

Leave a Comment