Zindagi Sad Shayari In Hindi | दुख-भरी ज़िंदगी के लिए कुछ मोस्ट वायरल शायरियाँ

Updated On:
---Advertisement---
Zindagi Sad Shayari In Hindi ज़िंदगी के लिए दुख-भरी शायरियाँ 

ज़िन्दगी एक ऐसा सफर है, जिसमें खुशियों के साथ-साथ ग़म भी होते हैं, कई बार ये ग़म इतने गहरे होते हैं कि दिल की बात सिर्फ़ शायरी के ज़रिये ही बयां हो पाती है। उदास शायरी एक ऐसा जरिया है, जिससे हम अपने दिल के दर्द को शब्दों में पिरोकर दुनिया के सामने रखते हैं। जब ज़िन्दगी के रास्ते मुश्किल लगते हैं और हर कदम भारी हो जाता है, तब ये शायरी हमें सहारा देती है। इस ब्लॉग में हम ऐसी ही कुछ दर्द भरी शायरी के ज़रिये ज़िन्दगी के उन पलों को महसूस करेंगे, जहां दिल रोता है, लेकिन अल्फ़ाज़ मुस्कराते हैं।

 
Zindagi Sad Shayari In Hindi 
 
इतना क्यूं सिखाए जा रही हो जिंदगी,
 हमें कौनसी सदियाँ गुज़ारनी है यहां !!
इतना भी बुरा ना कर मेरे साथ ए जिंदगी,
 मैं कहाँ तेरी दुनिया में बार बार आऊँगा !!
 
कौन समझ पाया है आज तक हमें, 
हम अपने हादसों की इकलौते गवाह है..!!
 
ख़ामोशिया जिसे अच्छी लग जायें, 
वो फिर बोला नहीं करते।
ख़ामोशी बेहिसाब नहीं होती
 दर्द आवाज़ छिन लेती है
 
अकेले होना और अकेले रोना, 
इंसान को बहुत मजबूत बना देता है।
 
खामोशियां कभी बेवजह नहीं होती
 कुछ दर्द आवाज़ छीन लिया करते है…!!
 
ख़ुद को इस काबिल बनाओ की, 
पाने वाला फक्र करे और खोने वाला अफ़सोस !
जो मज़ा चुप रहने में है 
वो शिकायत करने में कहाँ!
 
बहुत जरूरी नहीं हूं मैं लेकिन, 
मेरे बगैर कुछ कमी जरुर रहेगी !!
 
And the truth is 
उम्मीद किसी से मत रखना
जिन्हें एहसास ना हो,
 उनसे शिकायत करना बेकार है!!



परखा बहुत गया मुझे, 
काश समझा भी गया होता..!!
 
हमने छोड़ दिये वो लोग जिन्हें ज़रूरत थी, 
पर कदर नहीं
 
तेरे बदलने का दुख नहीं है मुझको
 मै तो अपने यकीन पर शर्मिंदा हूँ…!!
बहुत जरूरी नही हूं मैं मगर, 
मेरे बगैर कुछ कमी जरूर रहेगी…
 
ज़रूरत से ज़्यादा सोचना
 खुशियाँ छीन लेता है.. 
 
वजह चाहे जो भी हो, 
धोखा ‘धोखा होता है..
 
भरोसा करना 
सबसे बड़ी बेवकूफ़ी है…
जिसके पास दूसरा Option हो, 
वो आपका कभी नहीं हो सकता…
 
वजह चाहे जो भी हो,
 धोखा ‘धोखा होता है..
 
बिना आवाज के रोना,
 रोने से ज्यादा दर्द देता है…



इतना बेहतर न खोजो की, 
बेहतरीन भी खो दो…
बात करूं तो बहस, चुप रहूं तो घमंड,
आजकल हमारी जिंदगी कुछ एसी चल रही है !

Leave a Comment