100+ एलोन एटीट्यूड शायरियाँ | Alone Attitude Shayari

Updated On:
---Advertisement---

100+ एलोन एटीट्यूड शायरियाँ | Alone Attitude Shayari

 

कभी-कभी ज़िंदगी हमें ऐसे मोड़ पर लाकर खड़ा कर देती है, जहाँ हर तरफ़ तन्हाई और खामोशी का साया होता है। इस सफ़र में जब अपने साथ नहीं होते और ख़ुद के सिवा कोई और अपना नहीं दिखता, तब दिल में एक अलग सा जज़्बा पनपता है और यही जज़्बा हमें खुद की पहचान करवाता है, हमारे अंदर एक अलोन एटीट्यूड को जगाता है। यह शायरी उसी अकेलेपन के एहसास को बयां करती है, जहाँ दर्द, इश्क़, और खुद्दारी के साथ जीने का जज़्बा शामिल होता है। आइए, ऐसी अलोन एटीट्यूड शायरियाँ को पढ़े जो आपको अकेले होने पर भी मजबूत महसुस करवाएगी 

 

 

100+ एलोन एटीट्यूड शायरियाँ | Alone Attitude Shayari

 

 

मैं इंसान अच्छा नहीं हूँ क्योंकि

 

तुम्हारे मतलब का नहीं हूँ !
हमें टूटना पसंद है, 
मगर किसी के आगे झुकना नहीं !


बादशाह नही टाइगर हूँ मैं,
 इसलिए लोग इज्जत से नही, मेरी इजाजत से मिलते है !
टक्कर की बात मत करो जिस दिन सामना होगा 
उस दिन हस्ती मिटा देंगे।
 
 
कुछ लोग अकेले होते हैं 
क्योंकि वह अकेले ही काफ़ी होते है..!
पंगा मत लेना बेव,
 मैं अब मारता कम घसीव ज्यादा हूँ।


हम बात नहीं 
कहानी ही खत्म करते हैं..!
लोग क्या सोचेंगे 
ये लोगो का काम है हमारा नही।
 
हम बात खतम नही करते
 सीधा कहानी ही खतम करते है
 
मैं वही हूं जिसका 
तू घंटा कुछ नहीं उखाड़ सकता
 
हरकतें बदल दीजिए वरना 
हम हालात बदल देंगे !


खेल तो खेल गए आप
अब अंजाम के लिए तैयार रहना।
बस वक्त की बात है जनाब
पंछी के साथ पिजरा भी उड़ा देंगे.!
 
हम डर के नही
सब कुछ कर के बैठे हैं
 
सिर्फ सुनो मत सुना भी दो,
कोई हद पार करे तो उड़ा भी दो।
मै अकेला जरूर हूं पर
अपने दिल का बादशाह हूं
 
 
मै वही हूं जिसका
घंटा तू कुछ उखाड़ नही सकता
शक नही पूरा यकीन है
कोई किसी का नही होता!
 
माना कि हम कुछ खास नही
लेकिन हमारे जैसा भी कोई नहीं।
 
बात करो हक की, 
चाहे फट जाएं सबकी !
जंग जितने के लिए
तलवार नहीं दम होना चाहिए ।

Leave a Comment