Attitude Shayari In One Line | एट्टियूड शायरी इन टू लाइन
अगर आप उन लड़कों में से हैं जिन्हें अपनी शख्सियत और अन्दाज़ को अल्फ़ाज़ में बयान करने का शौक़ है, तो बॉयज एटीट्यूड शायरी आपके लिए एक बेहतरीन तरीका हो सकता है। जब बात एटीट्यूड की हो, तो ये शायरी आपके मिज़ाज का आईना बन जाती है, जो आपके जोश, ख्वाहिश और जुनून को बयां करती है। इसमें मौजूद अल्फ़ाज़ आपकी सोच और आपके अन्दाज़ को इस तरह पेश करते हैं कि सामने वाला भी आपकी शख्सियत को बखूबी समझ सके।
तो चलिए, अपनी एटीट्यूड शायरी के ज़रिए अपने असली रंग को लोगों के सामने पेश करें और उन्हें बताएं कि आपके मिज़ाज का अंदाज़ कुछ और ही है!
Attitude Shayari In One Line | एट्टियूड शायरी इन टू लाइन
अभी तो सिर्फ हम बदले है
‘बदले’ तो अभी बाकी है..!
हम जैसा बनने की कोशिश छोड़ दो
शेर पैदा होते है बनाए नहीं जाते !
अंदाज़ा लगाना छोड़ दो हमारे बारे में तुम सिर्फ़
उतना ही जानते हो जितना हमने बता रखा है.!
हां थोड़े बदनाम तो है,
हम लेकिन तुम्हारे तरह गिरे हुए तो नही है
मुझे नहीं पता मैं कैसे जीतूंगा बस
मुझे ये पता है मैं हारने वाला तो हूँ नहीं !
हमको मिटा सके ये ज़माने में दम नहीं,
हमसे ज़माना है ज़माने से हम नहीं
करवट लेना भूल जायेंगे वो लोग
जो हमें अकेला समझ रहे है !!
हाँ मैं अकड़ दिखाता हु,
क्योंकि मैं उसके काबिल हु…
बोलो कम पर
बात में दम होना चाहिए
हमेशा स्पेशल बनकर रहो
आम बनोगे तो दुनिया आचार बना देगी
गलतफहमी मत पाल की तेरा राज है
आके देख ले कौन किसका बाप है
दोस्ती करोगे तो बहुत खास है हम
दुश्मनी करोगे तो तुम्हारे भी बाप है हम
होशियार होना अच्छी बात है लेकिन दूसरों को
मूर्ख समझना सबसे बड़ी बेवकुकी है
जरूरी नहीं है सभी लोग आपको समझ पाए
तराजू सिर्फ वजन बताता है क्वालिटी नहीं
औकात की बात मत कर मेरे दोस्त
लोग तेरी बंदूक से ज्यादा मेरी आंखों से डरते हैं
दुनिया जिस मुकाम पर झुकती है
हम वहा खड़े रहना पसंद करते हैं
रेगिस्तान भी हरे हो जाते है
जब अपने साथ अपने भाई खड़े हो जाते है
जिस दिन मर्यादा छोड़ देंगे
उस दिन सबका गुरूर तोड़ देगे
अकेले चलो अकेले रहो
मतलबी दुनिया से गली अच्छी है