Instagram Cyber Crime And Kidnapping
दुनिया को आज के समय डिजिटली दुनिया कहा जाता है क्योकि आज के समय हर इंसान एक जगह बैठ कर दुनिया के किसी कोने में बैठे व्यक्ति से जुड़ सकता है, इसके आलवा आज इस दौर में जो इंसान सोचता है उसे आसानी से घर बैठे कर सकता है जैसे ऑनलाइन शॉपिंग, सोशल नेटवर्किंग , ऑनलाइन खाना आर्डर करना , स्टडी , गेम खेलना या जॉब करना इसके आलवा बहुत कुछ |
आज के समय दुनिया के हर क्षेत्र में हर कोई इंटरनेट का इस्तेमाल करता है जिसके कारण दुनिया बड़ी तेजी से डिजिटल होती जा रही है लेकिन इसके साथ हैरतअंगेज की बात ये भी है कि जितनी तेजी से सोशल मीडिया और डिजिटल मीडिया बढ़ रहा है उसके साथ साथ Cyber Crime की संख्या भी बढ़ रही है ।
आज हम इस लेख में Cyber Crime, औऱ इसके रोकथाम के बारे में चर्चा करेंगे और इसके साथ भारत सरकार द्वारा इसे रोकने के लिए किये गए प्रवधानों पर बात बात करेंगे ।
Cyber Crime क्या है ?
जागरुकता के अभाव के कारण हम आज भी क्राइम को सिर्फ चोरी, डकैत या मारपीट से जोड़ते है लेकिन Cyber Crime ?
वह क्राइम जिसे किसी कंप्यूटर या डिवाइस के माध्यम से अन्जाम दिया जाए उसे Cyber Crime या इलेक्ट्रॉनिक क्राइम भी कहा जाता है ।
Cyber Crime में अपराधी किसी विशेष व्यक्ति के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस ( जैसे कंप्यूटर , मोबाइल ) में गोपनीय तरीके से घुस कर डिवाइस में उपलब्ध जानकारी ( जैसे पर्सनल डीटेल्स फोटोज और विडियाज या बिज़नेस जानकारी चोरी करना जो की Cyber Crimeहै ।
इसके आलवा कोई गोपनीय ऑनलाइन सूचनाओ को खरीदना या बेचना और सरकारी सूचनाओ को आगे शेयर करना Cyber Crime है जिसके लिए कठोर प्रवधान किये गए है ।
इसके आलवा अगर आप किसी के डिवाइस को हैक कर लेते है , क्रेडिट कार्ड धोकाधड़ी , जबरन ऑनलाइन पैमेंट करना , ऑनलाइन ब्लैक मेलिंग , वेबसाइट्स पर क्लिक करा के डेटा लेना , ऑनलाइन लॉटरी का धोखा, इसके आलवा भी कई तरह से ऑनलाइन धोकाधड़ी की जा सकती है जो Cyber Crime के अंदर शामिल है ।
मुख्यत इसमे आपको दो तरीको से प्रभावित किया जा सकता है ।
जिसमे सबसे पहले आपके कम्प्यूटर या मोबाइल पर वायरस हमला करके उसे हैकिंग करना और उससे गोपनीय जानकारियों को निकलना ।
दूसरी पहलू में आपको किसी साइबर आतंकबाद में शामिल करके या पोर्नोग्राफी दिखा के आपको ब्लैकमेल करके आपकी जानकारी को प्राप्त करना ।
इस क्राइम को मुख्यत तीन भागों में बांटा गया है ।
Cyber Crime को मुख्यत तीन अलग अलग भागो में बाटा गया है जिसमे सबसे पहले विशेष व्यक्ति, संपति या सरकार के विरुद्ध क्राइम करना शामिल है ।
विशेष व्यक्ति – ये अपराध मुख्यत सोशल मीडिया और वेबसाइट के माध्यम से किया जाते है जो किसी व्यक्ति के वास्तविक जीवन को प्रभावित करते है । इस क्राइम में किसी व्यक्ति विशेष को ब्लैक मेलिंग करके उसे बदनाम करना, क्रेडिट कार्ड धोकाधड़ी, ऑनलाइन लॉटरी स्केम या किसी विशेष व्यक्ति को ऑनलाइन बदनाम करने के लिए फेक जानकरी फैलना आदि इस क्राइम में शामिल है ।
सपंत्ति विशेष – किसी विशेष चीज या प्रोडक्ट जिस पर उसका कोई मालिकाना हक ना होने पर भी उसका मालिकाना हक करना साइबर क्राइम में आता है जैसे किसी यूट्यूब वीडियो को उठा कर अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड करना जो कि Cyber Crime में शामिल है इसके आलवा किसी फेक माध्यम से पैमेंट को रिसीव करना ।
सरकार विशेष – किसी देश की सरकार के खिलाफ जाकर उसकी गोपनीय जानकारी प्राप्त करना और उसके आगे भेजना साइबर आतंकवाद के रूप में जाना जाता है जिसके लिए हर देश की सरकार ने कठोर से कठोर प्रवधान किये है ।
इस प्रकार के क्राइम के पीछे मोस्टली किसी विरोधी देश की सरकार का होना या किसी विशेष आतंकवाद समूह होना होता है जो कई बार बढ़े युद्ध का रूप ले लेता है ।
Instagram Cyber Crime
Cyber Crime के हमले को अंजाम देने के लिए अपराधी इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म का सहारा लेते है जिसके लिए हमे हमेशा सतर्क रहना चाहिए ।
सोशल मीडिया का इंस्टाग्राम एक ऐसा प्लेटफार्म है जिस पर दुनिया का सबसे ज्यादा एक्टिव यूजर का डाउनलोअड्स है जिसकी कारण साइबर अपराधी इन प्लेटफार्म का सहारा लेकर आपको किसी लिंक या ब्लैक मेलिंग के सहायता से आपको अपना शिकार बना सकते है ।
इसलिए जब भी किसी सोशल मीडिया प्लेटफार्म का इस्तेमाल करे बड़ी सावधानी और सतर्कता के साथ करे ।
Cyber Crime से कैसे बचें
Cyber Crime किसी विषय व्यक्ति की ज़िंदगी को बुरी तरह से प्रभावित कर सकता है इसलिए इसके बचाव के लिए आपको पहले से जरूरी प्रवधान करने चाहिए जो निम्नलिखित है ।
पहला – मजबूत पासवर्ड का इस्तेमाल करें
अगर आप सोशल मीडिया के विभिन प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर रहे हो तो आपको निश्चित रूप से अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स के पासवर्ड बदलने चाहिए और उन पासवर्ड्स को जटिलता का रूप दिया जाए ।
सोशल मीडिया की सेटिंग
अपने सोशल मीडिया की कुछ सेटिंग्स जिनकी मदद से आप अपनी पर्सनल इंफॉर्मेशन को हाईड कर सकते है जो आपके महत्वपूर्ण साबित हो सकती है ।
इसके आलवा आप अपनो पर्सनल लाइफ जैसे माता और पिता के नाम को अपने बायो या कई शेयर करना या अपनी प्यारी चीज़ का नाम शेयर करना जो कि आपके सामान्य सुरक्षित वाले सवालो के जवाब दे सकते है जिसकी मदद से हैकर्स आसानी आपके डिवाइस को अनलॉक कर सकते है ।
भेज गए लिंक
आपके साथ कभी साइबर क्राइम हो सकता है इस लिए आपको सतर्क रहना बहुत ही जरूरी है जैसे कई बार हैकर्स अपने किसी प्लेटफार्म की मदद से हमे कभी व्हाट्सएप या पर्सनल bulk Link भेज कर उन पर क्लिक करने के लिए बोला जाता है जिसके बाद वह हमसे हमारी पर्सनल डिटेल्स भरने के लिए कहा जाता है जिससे बहुत से लोग डिटेल्स भर कर इसका शिकार हो जाते है इसलिए ऐसे लिंक्स से सतर्क रहना है ।
पोर्नोग्राफी से बचे
जब हैकर्स के आइडियाज काम नही करते है तो वो इस चीज का सहारा लेकर लोगो ब्लैक मेल करके उनको धमका कर उनसे सारी डिटेल्स और गोपनीय जानकारी को झूठा लेते है इसके साथ साथ पैसे भी वसूलते है ।
इसलिए आपको किसी भी पोर्नोग्राफी वेबसाइट या पेजेज पर ना जाये और ना ही ऐसे कंटेंट पर क्लिक करें क्योंकि आपकी एक गलती आपकी ज़िंदगी तबाह कर सकती है ।
Two Factor Authentication
अपने आपको इस तरह के केसेस से बचने के लिए आप अपने सोशल मीडिया लर Two Factor Authentication लागू करे और अपने आपको सोशल मीडिया पर ज्यादा सुरक्षित करे ।
Cyber Crime की शिकायत कैसे करे
साइबर क्राइम को कम करने के भारत सरकार दिन बे दिन नये प्रवधान करने के साथ साथ लोगो के इसके बारे में जागरूकता अभियान चला रहे है ।
अगर आप किसी तरह से साइबर क्राइम का शिकार हो जाते है तो आप घर बैठे बैठे उसके खिलाफ कंप्लेट कर सकते हैं जिसके लिए आपको निम्न चरणों को फॉलो करें ।
पहला चरण – सबसे पहले आपको https://cybercrime.gov.in/ पर जाकर आपको होम पेज पर शिकायत दर्ज करे बटन पर क्लिक करें ।
दूसरा चरण – अन्य Cyber Crime की रिपोर्ट करे पर क्लिक करें ।
तीसरा चरण – नागरिक लॉगिन ऑप्शन को चुन कर नाम ईमेल और मोबाइल नंबर जैसी जानकारी को फील करे ।
चौथा चरण – भेजी गयी ओटीपी को दर्ज करें और कैप्चर को भर कर सबमिट पर क्लिक कर दे ।
पाचवा चरण – इसके अगले पेज में आपको आपके साथ किये गए अपराध की जानकारी को इस मे भर ले
नोट – जानकारी के भरी जाने के बाद उसका प्रीव्यू जरूर देखें और फिर इसे समिट कर ले ।
या आप सीधा हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करके आप इसके बारे में जानकारी दे सकते है ।
आप इन्हें भी पढ़े