500+ Emotional Shayari In Hindi | ये इमोशनल शायरियाँ जो आपको पक्का रुलायेगी

Updated On:
---Advertisement---

हेल्लो दोस्तों, Latest Emotional Shayari  आपको पड़ना या शेयर करना अच्छा लगता है तो ये  Emotional Shayari आपके लिए  , आज हम इस पोस्ट में 100 से भी अधिक Best Emotional Shayari  पढ़ने के लिए आपको देने वाले है जिसे आप डाउनलोड कर सकते है और उन्हें किसी भी सोशल मीडिया के किसी भी प्लेटफार्म पर शेयर कर सकते है | ये सभी Emotional Shayari एकदम नई होने वाली हैं जिन्हें आपके सामने इमेज के साथ शेयर किया जायेगा.

अगर आप भी Best Emotional Shayari  ढूंढ रहे हैं तो हम आपकी तलाश यही पर समाप्त करते हैं, अब आपके सामने Best Emotional Shayari का पूरा कलेक्शन है,तो क्या सोचा जल्दी जाओ और इसे डाउनलोड करे | 

Emotional Shayari Free Download 

 

एक तेर ही तो खयाल है मेरे पास, 

वरना कौन अकेले में मुस्कुराता है!

 

बहुत ज्यादा दूरियां है हम दोनों के बीच, 

पर तुजसे ज्यादा कोई करीब नहीं मेरे..!!

तुम्हारे लिए तुमसे ही लड़ रहे हैं, 

ना जाने कैसी मोहब्बत कर रहे हैं।

कुछ तो खास है उसमे, 

यूं ही इतनी प्यारी नही लगती वो !!

मोहब्बत का तरीक़ा सब से जुदा रखा है, 

ज़िक्र हर बात में तेरा मगर नाम छुपा रखा है!

बना कर उसने मेरे संग रेत का महल, 

न जाने क्यूँ बारिशों को खबर कर दी ।

तू क्या हैं कैसा हैं ये बाते फिजूल है, 

तू जो हैं जैसा हैं मुझे तू कुबूल है…

 

मैं नज़र ना आऊं और तुम बैचेन हो जाओ, 

इश्क़ में ऐसा मुकाम चाहिए मुझे !

वो लाख गुस्से वाली सही, 

मगर निभाने वाली है…!

मेरे सबसे खूबसूरत एहसास हो तुम, 

कभी तो समझो कितने खास हो तुम ।।

सच पूछो तो कम ही है

 हम जैसे तो बस हम ही है !!

 

आखिर कितना चाहना पड़ता है एक शख़्स को,

 की वो किसी और शख्स को ना चाहें..!!

 

निकाल कर वक़्त इस ज़माने से,

 चल मिलते है ना किसी बहाने से !

 

ये जो मुझे पाने कि तलब है तुम्हारी,

मुझे हासिल करते ही, तुम बदल न जाना।

 

ज़माने की बंदिशों से निकलकर, 

देखना है तुम्हें दिल भर कर…।

 

मोहब्बत का पता नहीं बस लगाव सा है, 

जो भी कह लो बेहिसाब सा है…!

 

तुम्हें हर पल सोचने की.. 

एक आदत सी लग गयी है मुझे !!

 

मत करो हमसे यूँ गैरों जैसे सलूक, 

ख़बर हमे भी है कि हम आपके कोई नहीं ।

 

क्या बताऊँ यार तुझको प्यार मेरा कैसा है, 

चांद सी नहीं वो चांद उसके जैसा है !!

 

राहत और चाहत में बस फर्क इतना है 

राहत बस तुमसे है और चाहत सिर्फ तम्हारी !!

 

तुम वो चाँद हो जिसे, बादलों ने घेर रखा है! 

माहौल साफ़ होने दो, हम मिलेंगे ज़रूर !!

 

तुम मुझे अच्छी या बुरी नहीं लगती, 

तुम मुझे बस मेरी लगती हो!!

ये बात अलग है के तुम्हे यकीन नहीं आता, 

पर ये दिल तेरे सिवा किसी और को नहीं चाहता ।।

सीने से लग कर सुनो वो धड़कन, 

हर वक़्त तुमसे मिलने की जिद्द करता है !!

मैं हमेशा तुमहारी तस्वीर निहारता हूं, 

दिल तो नहीं भरता लेकिन आँखें भर आती है!

मुकम्मल ना हो सके तो ना सही, 

इश्क़ मगर करेंगे तो हम तुम्ही से ही…!!

दुर होकर भी पास हो, 

इसलिये सबसे खास हो !!

तुम, मैं और ढेर सारी बातें, 

ना जाने कब होंगी ऐसी मुलाक़ातें..!!

मेरी नज़र से कभी खुद को देखना, 

तुम खुद ही खुद पे फिदा हो जाओगी।

सिर्फ मोहब्बत ही नहीं मुझे, 

एक ख्वाइश है तेरे साथ जीने की।

कुछ लोग जाहिर नहीं करते लेकिन, 

परवाह बहुत करते है.!!

गुलाब लाने से लेकर धनिया लाने तक का सफर करना है 

तुम्हारे साथ…

 

सुकून देता है मुझे आपका एक, 

एहसास भी मेरे लिए मेरी जान मेरी दुनियां हो तुम ..!!

इश्क़ की किताब का उसूल है जनाब, 

मुड़ कर देखोगे तो मोहब्बत मानी जाएगी…!

हर परेशानी में सबसे पहले, 

तुमसे बात करने को दिल करता है.

अब मुझे कौन जीत सकता है 

तू मिरे दिल का आख़िरी डर था

तुम आओ और आकर लिपट जाओ मुझसे, 

Ufff…! ये मेरे मंहगे महंगे ख़्वाब..!

सारी बगावते कुबूल है तेरी, 

बस मेरी मोहब्बत में मिलावट न करना..!

खुबसूरत होना जरूरी नहीं,

पर किसी के लिए जरूरी होना बहुत खुबसूरत है..!

बेइमानी भी तेरे इश्क ने सिखाई थी तू पहली चीज थी, 

जो मैने मेरे ‘ माँ से छुपाई थी ।

बहुत सारी शिकायतें उनसे ही होतीं हैं, 

जिनसे ‘प्रेम’ शिकायत का दो गुना ज्यादा हो।

तेरे साथ को तरसे, तेरी बात को तरसे

तेरे हो कर भी तेरी एक मुलाकात को तरसे |

तुझसे एक मुलाक़ात की ख़्वाईश है

यूँ तो मेरे फ़ोन में तेरी तस्वीर बहुत सी हैं |

कितना खुशनसीब होगा 

वो सख़्श जिसे तुम बिन मांगे मिल जाओगे |

मोहब्बत तो दूर की बात है 

कोई मेरे जैसा इंतजार भी करे तो बता देना”

मैं एक मामूली सा ख्याल हूँ

 कभी आऊँ तो मुस्कुरा देना |

कुछ तो खोया है उसने भी मेरी तरह, 

मैने चाहत गवाई तो उसने बेहद चाहने वाला…

एक ही शख्स की बात है मौला, 

सारा जहाँ किस ने माँगा है….!!!!

तुम बिलकुल chai जैसी हो, 

कड़क, मीठी और मेरी नींद उड़ाने वाली.

मुझे खुदा का 

दिया सबसे बेहतरीन तोहफा हो तुम !

इंसान दो जगह हमेशा हार जाता है

एक अपने प्यार से एक अपने परिवार से !

मुझे तेरे लिए रोते हुए, 

बस मेरे खुदा ने देखा है।

जहां तक तुम हो, 

वही तक सफ़र है मेरा !!

फुरसत के पल, शाम सा सुकून, 

कुछ तुम्हारी बातें, कुछ मेरी बातों में तुम !

बहुत खूबसूरत है ना ये वहम मेरा,

के तुम जहां भी हो सिर्फ़ मेरे हो ।।

 

इश्क़ आज भी 

सादगी और मर्यादा में शोभा देता है…!!

तू ज़रूरी कुछ इस कदर है मुझे, 

जैसे मौत से पहले कोई आख़री ख्वाहिश हो..!

इश्क की गहराईयों में खूबसूरत क्या है,

 एक मैं हूँ, एक तुम हो और ज़रुरत क्या है…..!

मोहब्बत तो एक तरफा ही होती हैं, 

जो दोनों तरफ से हो उसे क़िस्मत कहते हैं….!

मुझे रुठना पसंद नहीं, 

मगर उनके मनाने का तरीका बेहद पसंद हैं |

गहरे रंग से इश्क़ लाज़मी हैं, 

चाहे वो काला काजल हो या कड़क चाय..!

पुराने खयालो वाले लोग हे हम 

हमें उम्र भर के रिश्ते पसंद है..!!

प्रेम में बराबरी सिर्फ प्रेम की होनी चाहिए 

ना कि रंग, रूप, जाती, धर्म या ओहदे की !

वफ़ादार साथी चाहिये सबको,

 बनना किसी को नहीं !!

हर कोई आपको नही समझेगा, 

यही जिंदगी है..!

परेशानियां है,

 पर मुस्कुराने में क्या जाता है…!

किसी से लगाव उसके व्यवहार से होता है, 

ना कि चेहरे से..

 

Leave a Comment