Love Couple Shayari ♥️ | लव कपल शायरी इन हिंदी

Updated On:
---Advertisement---

Love Couple Shayari ♥️| लव कपल शायरी इन हिंदी 

प्यार एक ऐसा एहसास है जो शब्दों से कहीं ज़्यादा गहराई में महसूस किया जाता है क्योंकि जब हम अपने दिल की बात अपने साथी से कहना चाहते हैं, तो शायरी एक ऐसी भाषा बन जाती है जो दिल की गहराइयों तक पहुँचती है।

अगर आप भी अपने साथी से अपनी फीलिंग्स का इज़हार करना चाहते हैं तो ये “लव कपल शायरी” आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है। इन शायरी को पढ़कर आप न सिर्फ अपने प्यार का इज़हार कर सकते हैं, बल्कि अपने रिश्ते को भी और मज़बूत बना सकते हैं।

 

 

Love Couple Shayari ♥️| लव कपल शायरी इन हिंदी 
 

 

तुम हमेशा मेरे लिए खास रहोगे,

 

फिर चाहे हमारी बात हो या ना हो..!
तुमसे एक बार फ़िर मिलना हैं, 
हां बिल्कुल पहेली बार की तरह…


ख्याल रखा करो अपना, 
मेरे पास तुम जैसा कोई नहीं हैं..
हाल पूछो तो बताऊ किस हाल में हु, 
जब से देखा है तुझे तेरे ही ख्याल में हु !!
 
तू मेरा वह पल है 
जिसका इंतजार मुझे हर पल है
बस दो ही ख्वाहिश है मेरी, 
पहली – तुम खुश रहो दूसरी – तुम हमेशा मेरे साथ रहो



मुझे तुमसे वहाँ मिलना है, 
जहाँ बिछड़ने का कोई रिवाज ना हो !!
 
एक दूसरे के जैसा होना जरूरी नहीं, 
एक दूसरे के लिए होना जरूरी है !!
 
जुडे. हम ‘सबसे है, 
पर डूबे सिर्फ ‘तुझमें है !!
 
तुम आने का वादा तो करो, 
हम तमाम उम्र गुजार देंगे इंतज़ार में !!
 
तुम्हें देखकर मेरी शरारतें बढ़ जाती हैं, 
वरना हम अच्छे खासे शरीफ हैं
 
ताबीज़ जैसे होते है कुछ लोग 
बस गले से लगाते ही सुकून मिल जाता है .. !
कोई मांगी हुई मन्नत नहीं,
 नसीब वाला इश्क़ हो तुम … !
 
तुम सुकून हो मेरा और सच कहूं
तो तुम ही सर दर्द भी हो


सुकून भी, तुमसे है.. 
और बेचैन भी तुम्हीं करते हो।
लोग सूरत पे मरते है जनाब 
मुझे तो आपकी आवाज़ से भी इश्क़ है
 
काश कोई ऐसा भी होता 
जो हमे भी खोने से डरता..
 
मुझे तो सिर्फ तु चाहिए, 
ना तेरे जैसा ना तुझसे बेहतर..!
 
 

Leave a Comment