One Line Love Feeling Shayari In Hindi | वन लाइन लव फीलिंग शायरियाँ
तलब करें तो मैं अपनी आँखें भी उन्हें दे दूँ,
मगर ये लोग मेरी आँखों के ख्वाब माँगते हैं
न जाने किस हुनर को शायरी कहते हो तुम,
हम तो वो लिखते हैं जो तुमसे कह नहीं पाते।
कोई अजनबी रूस हो रहा हैः:
लगता है मोहब्बतें एहसास हो रहा है!!
कैसे कह दू इश्क़ नहीं है तुमसे,
मेरे लिए इश्क़ का मतलब ही तुम हो !!!
कितना सुकून मिलता है जब कोई आपसे कहता है
हम हमेशा आपके हूँ।
प्यार वो नहीं जो दुनिया को दिखाया जाए,
प्यार वो है जो दिल से निभाया जाए।
सिर्फ अश्क ही गवाही दे सकते है मेरी,
की दिल कितनी शिद्दत से याद करता है तुझे !
हर दिन तेरा दीदार हो,
फिर चाहे दुःख हज़ार हो।
है इश्क तो फिर असर भी होगा,
जितना है इधर उधर भी होगा ।
सिर्फ मोहब्बत ही नहीं मुझे,
एक ख्वाइश है तेरे साथ जीने की।
सिर्फ मोहब्बत ही नहीं मुझे,
एक ख्वाइश है तेरे साथ जीने की।
मुसाफर इश्क का हूं मैं मेरी मंजलि मुहब्बत है,
तेरे दिल में ठहर जाऊं अगर तेरी इजाजत है।
हजारो महफिले हैं और लाखों मेले हैं,
लेकिन जहाँ तुम नहीं, वहाँ हम बिलकुल अकेले हैं।
मोहब्बत तो हमेशा तुझी से रहेगी,
चाहे तुम नाराज रहो चाहे नजर अंदाज करो ।
ऐसा नही की आपकी याद आती नही,
खता सिर्फ इतनी है के हम बताते नही !
तुम बहुत प्यारे हो इसलिए
तो जान तुम हमारे हो।
मुझे तू चाहे तेरा साथ चाहिए जिसे थाम कर,
मैं पूरी जिंदगी बिता दूँ वो वाला हाथ चाहिए !
तुम्हें दिल में हजार बार याद करता हूँ,
मैं तुम्हें तुमसे ज्यादा प्यार करता हूँ।
कितना प्यार करते हैं तुमसे यह कहना नहीं आता,
बस इतना जानते हैं कि बिना तुम्हारे रहना नहीं आता।
पाना और खोना तो किस्मत की बात है,
मगर चाहते रहना तो अपने हाथ में है।