दूर रहकर भी जो शख़्स समाया है मेरी रूह में करीब रहने वालों पर वो कितना असर रखता होगा
थाम लूँ तेरा हाथ और तुझे इस दुनिया से दूर ले जाऊं, जहाँ तुझे देखने वाला मेरे सिवा कोई और ना हो
तू मेरा वह पल है
जिसका इंतजार मुझे हर पल है
काश मोहब्बत में भी चुनाव होते…!!
गज़ब का भाषण देते तुम्हें पाने के लिए
हम लड़ते बहुत है लेकिन प्यार भी बहुत करते है
हमारे गुस्से से नाराज ना हो जाना क्योंकि
गुस्सा ऊपर से और प्यार दिल से करते है..!!
तेरे साथ को तरसे, तेरी बात को तरसे
तेरे हो कर भी तेरी एक मुलाकात को तरसे
ये कैसी ख्वाइश है, की मिठती ही नहीं,
जी भर के तुजे देख लिया, फिर भी…. नज़र हठती नहीं..
पता है !तुझसे रूठ कर तो मैं,
खुद से भी खुश नहीं रह पाता हूँ !
प्यार तुमसे करते है
तो झगडा करने कही और थोडी जायेंगे.
कितना खूबसूरत होता है ना, किसी ऐसे इंसान का होना, जो तुमसे, तुम्हारे साथ के अलावा, और कुछ भी नहीं चाहता!
संसार में कोई भी व्यक्ति सर्वगुण सम्पन्न नहीं होता.. इसलिए कुछ कमियों को नजरंदाज करके रिश्ते बनाए रखिये..
मुझे तेरा साथ जिंदगी भर नहीं चाहिए
बल्कि जब तक तू साथ है तब तक जिंदगी चाहिए
जो जाहिर करना पड़े वो दर्द कैसा,
और जो दर्द न समझ सकें वो हमदर्द कैसा..
मैं इश्क को मेरा ज़वानी दे रहा था
लफ्जों में उसको मेरा कहानी दे रहा था
आज़ किरदारों से जरा वक्त क्या मिले वक्त ने जताया की, मुर्दा पौधों को मैं कितना पानी दे रहा था
मोहब्बत क्या है जब उस्के बगैर कोई सुख,
सुख न लगे और उस्के साथ कोई दुख, दुख न लगे
Ek वो हैं जो अपनी मर्जी से बात करते हैं
और एक हम है जो उनकी मर्जी का इंतज़ार करते हैं
अब क्या लिंबू तेरी तारीफ़ में. बड़े ही खास हो तुम,
मेरी ज़िन्दगी में!
ढूंढ़ने से नहीं मिलते ऊह से चाहने वाले,
खुद खुदा ढूंढ के देता है वो शख्स जो दिल को सुकून दे