One-Line Relationship Shayari For Couple
रिश्तों की खूबसूरती अक्सर छोटी-छोटी बातों में छुपी होती है। जब हम अपने दिल के जज़्बात को महज़ एक लाइन में बयाँ करते हैं, तो वो शायरी दिल के करीब पहुँचती है। हमारे इस ब्लॉग में, हम आपके लिए लाए हैं कुछ चुनिंदा एक लाइन के शेर जो आपके रिश्तों को और भी खास बना देंगे। चाहे वो प्यार भरी बातें हों, दोस्ती का एहसास, या फिर रिश्तों की कशिश, ये शायरी आपके हर भाव को शब्दों में पिरो देगी। आइए, इन खूबसूरत शेरों के साथ रिश्तों के मायनों को और गहराई से समझें।
दिन में सौ सौ दफा रिवीजन किया है
तुम्हारा भूल जाऊं तुम्हे ये मेरे वश में कहां..!!
काश कोई दिन ऐसा भी आए,
जो पुरा दिन तेरी बाहों मे बीत जाए…!!
मेरी उदासियां तुम्हे कैसे नजर आएंगी,
तुम्हे देखकर तो हम मुस्कुराने लगते हैं।
ऐसा सहारा बनूँगा तुम्हारे कभी टूट न पाओगी,
इतना चाहूंगा तुम्हे की कभी रूठ न पाओगी।
मुझे रुठना पसंद नहीं,
मगर उनके मनाने का तरीका बेहद पसंद हैं
जिस दिन उसे मोहब्बत जतानी हो
उस दिन काजल गहरा लगाती है..
जिस शख्स की गलती गलती ना लगे
महफ़िल-ए-दीवानगी में उसे मेहबूब कहते हैं..!!
आओ गले मिलकर ये देखें
अब हम दोनों में कितनी दूरी है..!!
तुम मुझे अच्छे या बुरे नहीं लगते,
तुम मुझे बस मेरे लगते हो..
Sukoon की बस दो ही वजह है
एक तुम और एक तुम्हारी आवाज़..
गला देखो तुम्हारा, कितना सूना लग रहा है
मैं तुम्हें अपनी वाहों का हार पहनाना चाहता हूँ..!!
आओ बैठो सामने, अपनी आंखों में तो खोने दो
मोहब्बत की है तुमसे, जरा महसूस तो होने दो..!
जरा ठहरो तो नज़र भरकर देखूँ ज़मीन पर
कहाँ रोज़-रोज़ चाँद उतरता है..!!
जहाँ भी जिक्र हुआ सुकून का
वहीं तुम्हारी बाहों की तलब उठने लगी..!!
बुखार सा था दिनभर मुझे तुम्हारी बातों ने दवा सा,
असर किया है मुझ पर..!!
बैसे तो बगैर तेरे अब गुजारा होता नहीं है
फिर भी जैसे तैसे, जिंदगी गुजार ही रहे हैं..!!
बड़ी महँगी दौलत हो तुम मेरी और इसे उम्र भर
संभाल कर रखना चाहती हूँ मैं
भर देंगे तुम्हारे दिल में प्यार इतना कि,
सांस भी लोगे तो सिर्फ हमारी याद आयेगी
बातें ज्यादा समय कम है
हम में तुम हो तुम्ही में हम है
उस महबूब को ग़ज़ल के रूप में संवारूँ
कैस वो तो मेरे ख्याल से भी बढ़कर खूबसूरत लगता है..!!